Farmers' Income Doubled: राज्य में किसानों को अपने खेतों में कुएं और ट्यूबवेल लगाने के बाद बिजली कनेक्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. कई बार तो वेटिंग पीरियड 5 से 7 साल तक का हो जाता है, ऐसे में किसान की आय दोगुनी कैसे हो सकती है. किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट ऊर्जा विभाग को सौंप दी है. आइये जानते हैं क्या है इस रिपोर्ट में.
Also Read: Scald disease in potatoes: ठंड और कोहरे के कारण आलू में झुलसा रोग, अपनाएं झारखंड के किसान का यह उपाय नहीं होगी फसल खराब Farmers' Income Doubled: किसानों को उनके खेतों में जल्द से जल्द कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हर खेत पर सोलर प्लांट लगाकर बकाया कृषि कनेक्शन तुरंत दिया जा सकता है.
Farmers' Income Doubled
Farmers' Income Doubled: 1.80 लाख किसानों को सोलर प्लांट कृषि कनेक्शन
इस समिति ने 25 साल के समझौते के तहत 2019 से 2023 तक राज्य में आवेदन करने वाले लगभग 1.80 लाख किसानों के खेतों पर खुली निविदा के माध्यम से सौर संयंत्र स्थापित करने की सिफारिश की है। Farmers' Income Doubled: चार सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे किसानों को दिन में बिजली मिल सकेगी. ऐसे में किसानों को कड़ाके की ठंड और रात में अंधेरे की परेशानी से भी राहत मिलेगी. इसके साथ ही थर्मल पावर प्लांट, ट्रांसमिशन सिस्टम और बिजली बिल में सब्सिडी के रूप में दी जा रही राशि की भी बचत होगी.
Also Read: Job: हरियाणा में कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की हुई मौज, पक्का करने को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को दिया ऐसा आदेश Farmers' Income Doubled: जयपुर डिस्कॉम के पूर्व प्रबंध निदेशक अर्जुन सिंह समेत 4 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट ऊर्जा विभाग को सौंप दी गई है. रिपोर्ट लागू होने के बाद अकेले 1.80 लाख कनेक्शन पर सालाना सब्सिडी 292 करोड़ रुपये है. बच जायेंगे. किसानों को डिमांड नोटिस के 354 करोड़ रुपये भी जमा नहीं कराने होंगे.
Farmers' Income Doubled
Farmers' Income Doubled: समिति ने ये सुझाव ऊर्जा विभाग को दिये
Farmers' Income Doubled: नए कनेक्शन के लिए: बिजली प्रणाली से कनेक्शन बनाने की औसत लागत 2.88 लाख रुपये है। ऐसे में पिछले 4 साल में नए बिजली कनेक्शन के लिए 1.80 लाख आवेदन मिले हैं, ऐसे में इन पर करीब 4500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. Farmers' Income Doubled:ये कृषि कनेक्शन स्टैंडअलोन सौर ऊर्जा संयंत्रों से जारी किए जाएंगे। खेत पर ही सोलर प्लांट लगाने से किसान को तुरंत कनेक्शन और दिन में बिजली मिलेगी.
Also Read: Haryana Agriculture News: हरियाणा के किसानों के लिए कृषि एडवाइजरी, फसल को बचाने के लिए इन दवाओं का प्रयोग करना जरूरी सोलर प्लांट लगाने के लिए सोलर कंपनियों से टेंडर लेकर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए। इससे किसानों को टैरिफ सब्सिडी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Farmers' Income Doubled: पुराने कृषि कनेक्शन पर दिन में आपूर्ति के लिए:-
बिजली व्यवस्था के लिए कृषि कनेक्शन के लिए ग्रामीण ग्रिड सब-स्टेशनों के पास 1.5 से 2.5 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किए जाने चाहिए। यह काम पीएम कुसुम योजना के जरिए किया जा सकता है. इससे किसानों को दिन में बिजली मिलेगी और सब्सिडी राशि की बचत होगी।
Also Read: Viral: गुरुग्राम एनसीआर में चार ऐसी जगहें हैं जहां रात बेहद रंगीन होती है और रात भर मचता है धमाल Farmers' Income Doubled
Farmers' Income Doubled: वर्तमान दुर्घटनाओं और ट्रिपिंग से मिलेगी राहत:-
Farmers' Income Doubled: विद्युत दुर्घटना व ट्रिपिंग से मिलेगी राहत : खेतों में बिजली की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को विद्युत दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिजली के झटके से हर साल 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। बिजली लाइनों में कोई फाल्ट या ट्रिपिंग नहीं होगी। इससे बिना किसी रुकावट के बिजली की आपूर्ति होगी.
Also Read: Pashu Kisan Credit Card: छोटे किसान इस तरीके से बनवाएं पशुधन क्रेडिट कार्ड, थोड़े से ब्याज पर पाएं लाखों रुपये का लोन