ये है भारत का सबसे महंगा भैंसा, जानिए इसकी कीमत और वजन
Jun 29, 2023, 20:41 IST

Aapni Agri, Animal Husbandry आज के टाईम में किसान ही नहीं बल्कि आम इंसान भी अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए पशुपालन का बिजनेस कर रहे हैं. ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके. देश-विदेश में ऐसे कई पशु हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है. ऐसे ही करोड़ों के 1 पशु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पालन से पशुपालक भाई हर माह अच्छी कमाई कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में किसान कुंभ मेला लगाया गया था जिसमें एक बेहतरीन भैंसे ने इस मेले की रोनक को चार-चांद लगा दिए. दरअसल, इस भैंसा का नाम युवराज रखा गया है, जिसका कुल वजन लगभग 1500 किलो तक बताया जा रहा है. जब युवराज के मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक बाजार में मेरे भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है. तो आइए इस भैंसे के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं. Also Read: हरियाणा में सोलर पंप के लिए आवेदन कल से: बिजली कनेक्शन आवेदकों को मिलेगी प्राथमिकता, नियमों में हुए कई बदलाव
9 करोड़ रुपए का भैंसा
युवराज भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फुट तक है. यह कोई साधारण भैंसा नहीं है. बल्कि, यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है. इसके मालिक का नाम कर्मवीर है. इनके मालिक का यह कहना है कि वह कभी भी अपने इस भैंसे को नहीं बेचेंगे क्योंकि वह इसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं और प्यार करते हैं. मैंने कभी भी इसे बैचने के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन जब भी मैं इसे किसी भी पशु प्रदर्शनी या फिर मेले में लेकर जाता हूं, तो लोगों के द्वारा इसे खरीदने की बोलियां भी लगाई जाती हैं, जोकि अब तक उसकी बोली 9 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है.