Movie prime

Goat Farming: बकरी पालन का बिजनेस करना चाहते हैं, तो मात्र ₹10000 में मिल जाएंगे बढ़िया नस्ल के बकरे- बकरी

बकरी पालन का व्यवसाय अब साइंटिफिक तरीके से होने लगा है। बकरी पालन में खाने पीने से लेकर उसकी रहने की जगह कैसी हो वहां पर क्या-क्या बदलाव होते रहने चाहिए। अब यह सब साइंटिफिक तरीके पर निर्भर होने लगा है।
 

Goat Farming Business: बकरी पालन का व्यवसाय अब साइंटिफिक तरीके से होने लगा है। बकरी पालन में खाने पीने से लेकर उसकी रहने की जगह कैसी हो वहां पर क्या-क्या बदलाव होते रहने चाहिए। अब यह सब साइंटिफिक तरीके पर निर्भर होने लगा है। इतना ही नहीं बकरी पालन करने वाला और खरीदने वाले दोनों ही बकरी के नस्ल पर भी विशेष ध्यान देने लगे हैं।

खरीदी जा रही बकरी प्यारे नस्ल की है या नहीं यह भी साइंटिफिक तरीके पर निर्भर करता है। क्योंकि पालें गए बकरा बकरी प्यारे नस्ल के हैं। तो बाजार में उनकी अच्छी कीमत मिल जाती है। दूध उत्पादन और मीट की ग्रोथ में भी अच्छी खासी कमाई होती है।

goat farming

 

लेकिन किसी भी नस्ल के प्यारे बकरा बकरियों का मिलना इतना आसान नहीं होता। प्यारे नस्ल के बकरा बकरी या तो सरकारी ब्लीडिंग सेंटर पर मिलते हैं या किसी अच्छे और बड़े प्राइवेट गोट फार्म पर मिल सकते हैं।

केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा ( Central Research Institute on Goats, Mathura ) भी में प्यारे नस्ल की बकरी बकरे पशुपालकों को प्रदान किए जाते हैं। सीआईआरजी में बकरी बकरे और भेड की प्यारे नस्ल पर रिसर्च भी होता है। साथ ही बकरी पालन की ट्रेनिंग भी कराई जाती है। यहा बराबरी जमुनापारी जखराना नस्ल ( Equivalent Jamunapari Jakharana breed ) के बकरा बकरी और मुजफ्फरनगरी नस्ल की भेड पालन की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग कैसे की जाती है इससे जुड़ी पूरी जानकारी सीआईआरजी ( CIRG )की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

CIRG से बढ़िया नस्ल की बकरी बकरे लेने का आसान तरीका ( Easy way to buy good breed of goats from CIRG )

 

CIRG के साइंटिस्ट डॉक्टर ए के दीक्षित की माने तो CIRG से बकरी बकरे लेने के लिए सबसे पहली शर्त तो यह है कि संस्थान के निदेशक के नाम एक आवेदन पत्र देना होगा जिस नस्ल के लिए आप आवेदन कर रहे हैं। अगर उसे नस्ल के बकरा बकरी उसे वक्त संस्थान में मौजूद है तो जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन करता को बकरा बकरी दे दिए जाते हैं।

खेती-बाड़ी की लेटेस्ट खबरों के अलावा ताजा मंडी भाव की जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

farming

 

नहीं तो इंतजार करने को बोल दिया जाता है। क्या सिर्फ सीआईआरजी  ( CIRG ) से बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने वाले को ही बकरा बकरी प्रदान किए जाते हैं। इस बारे में डॉक्टर दीक्षित का कहना है कि यह कोई जरूरी नहीं की जो आवेदक सीआईआरजी से ट्रेनिंग करेगा उसी को बकरी बकरी दिए जाएंगे।

ऐसा जरूर हो सकता है कि हम कभी-कभी ट्रेनिंग करने वालों को वरीयता ज्यादा देते हैं। आपको MP मध्य प्रदेश Rajsthan राजस्थान हरियाणा Haryana और दिल्ली में रहने वालों को वरीयता ज्यादा दी जाती है।

 

जाने कितनी कीमत में मिल जाते हैं किस नस्ल के बकरा बकरी ( Know at what price you can get goat of which breed )

 

सीआईआरजी  में मौजूद बरबरी जखराना जमुनापारी सिरोही नस्ल ( Barberry Jakharana Jamunapari Sirohi Breed ) के बकरा बकरी और मुजफ्फरनगरी भेड आवेदन करने पर दी जाती है।

आवेदन करने पर ही 1 साल 2 साल या उससे ज्यादा उम्र तक के बकरे बकरी दिए जाते हैं। बड़े आकार के जैसे जमुनापारी और जखराना नस्ल के बकरा बकरी केवल ₹12000 से लेकर ₹15000 तक मिल जाते हैं।

farming

वहीं छोटे आकार की बकरी जैसे बरबरी 10 से ₹12000 तक दिए जाते हैं। बकरे बकरी की उपलब्धता के आधार पर पशुपालकों को एक या दो बकरे बकरी ही दिए जाते हैं।

लेकिन एक Scheme स्कीम के तहत जिसका फायदा साल भर में 2 या 3 लोगों को ही मिलता है। कि तहत से 10 बकरे बकरी दिए जाते हैं। बाजार में ऐसे बकरा बकरियों की कीमत कम से कम 25 से ₹30000 तक हो सकती है।

News Hub