Movie prime

Cattle fairs: पशु मेले में आए 10 करोड़ से लेकर 23 करोड़ तक के झोटे, जानें इनकी खासियत

मेले में अनमोल की कीमत 23 करोड रुपए से भी अधिक है। वहीं विधायक भैंसा की कीमत 20 करोड रुपए से ज्यादा है। और भैसें गोल-2 की कीमत 10 करोड रुपए से ज्यादा है। यह सभी भैंसे मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
 

Viral karorepati Jhotha: मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय (Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology) में 3 दिवसीय ( All India Farmers Fair ) अखिल भारतीय किसान मेला अभी संपन्न हुआ हैं। जिसमें आप मौजूद ( Buffaloes ) भैंसों की कीमत जानकर चौंक जाएंगे।

 

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनकी कीमत ( Mercedes and Ferrari ) मर्सिडीज़ और फरारी कार से कहीं ज्यादा है। हां आपनें सही सुना हैं। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि किसी भैंसा की कीमत 20 से 23 करोड रुपए भी हो सकती है। Millionaire jhotha

 

लेकिन यहां पर मौजूद मेले में अनमोल की कीमत 23 करोड रुपए से भी अधिक है। वहीं विधायक भैंसा की कीमत 20 करोड रुपए से ज्यादा है। और भैसें गोल-2 की कीमत 10 करोड रुपए से ज्यादा है। यह सभी भैंसे मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। लोग उनके साथ सेल्फी खींच रहे थे। और मेले का आनंद उठा रहे थे। इनको देखने के लिए भीड़ बेताब थी।

 

अनमोल झोटा बना मेले में सबसे आकर्षक का केंद्र ( Anmol Jhota became the center of attraction in the fair )

 

Sirsa सिरसा के रहने वाले पलविंदर का भैंसा अनमोल मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। क्योंकि पलविंदर के अनुसार इसकी कीमत लगभग 23 करोड रुपए से ज्यादा लग चुकी थी।

परतु उन्होंने इसको नहीं बचा। अनमोल की उम्र लगभग 8 साल के करीब है। और ये मौसम के हिसाब से खाना पीना करता है। काजू ,बादाम  इसकी डाइट का मुख्य हिस्सा है। वहीं लगभग एक दिन में इसकी खुराक का खर्चा औसतन लगभग 1500 से 2000 के आसपास है।

अनमोल झोटा

(MLA Jhotha) विधायक झोटा की कीमत 20 करोड़ से अधिक ( The cost of MLA's bag is more than 20 crores )

खेती-बाड़ी की लेटेस्ट खबरों के अलावा ताजा मंडी भाव की जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

हरियाणा ( Haryana) के पानीपत के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने मेले में अपने झोटा गोल टू और झोटा विधायक को लेकर पहुंचे हुए थे। जो कि मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

कीमत की बात करें तो गोलू 2 की कीमत लगभग 10 करोड रुपए लगाई गई। और झोटा विधायक की कीमत 20 करोड रुपए से अधिक लग चुकी थी। इनकों भी देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।

विधायक झोटा

पानीपत के रहने वाले किसान नरेंद्र सिंह को पदमश्री  Padmashri  से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके छोटे का नाम विधायक है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि गोलू 2 के दादा का नाम गोलू 1 था और परदादा का नाम गोलू था। इसलिए इसका नाम गोलू 2 रखा गया है।

नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके झोटा शुद्ध मुर्रा प्रजाति  Murrah species के हैं। और साथ में यह बताया कि गोलू 2 अब रिटायर हो चुका है और उसकी जगह अब विधायक ने ग्रहण कर ली है।

ये झोटे AC वैन व टक के अंदर आते जाते हैं

( Padmashri ) पदमश्री किसान नरेंद्र सिंह ने बताया कि इन झोटो के सीमेंन से काफी कमाई हो जाती है। उनके अनुसार खरीदारों ने गोल 2 की कीमत 10 करोड रुपए से भी ज्यादा बताई है।

लेकिन वह इसको बेचने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। और गोलू 2 के बेटे विधायक को 20 करोड रुपए में भी नहीं बेच रहे है। इस झोटा का अंदाजा आप इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके आने और जाने के लिए AC एसी साधनों का बंदोबस्त किया जाता है।

किसान मेले में आने वाला हर व्यक्ति इस छोटे की कद काठी व शक्ल देखकर हैरान रह गया। किसान नरेंद्र सिंह बताते हैं कि उनको 2019 में सरकार ने Dairy Farm  डेरी फार्म में कार्य करने के लिए पद्मश्री अवार्ड से नवाजा था।

jhotha

उनकी इच्छाएं की अच्छी सीमेंन  का प्रयोग करके अच्छे झोटा तैयार हो और अच्छी नस्ल की भैंस भी तैयार की जाए। ताकि हर किसान भाई को इसका फायदा मिल सके।
 

इस मेले के अंदर यह तीनों छोटे बहुत ही आकर्षण का केंद्र बने और लोगों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली और आनंद उठाया।

News Hub