Movie prime

Animal Husbandry Business : क्या आपको भी करोड़पति बनना है तो पालें इन पक्षियों को, जाने कमाई करने का बेस्ट प्लान

आप भी पशुपालन करके अच्छा खासा मोटा पैसा कमा सकते हैं। आपके लिए यह खबर बहुत फायदेमंद होगी। इस खबर के अंदर हम आपको जबरदस्त मुनाफा देने वाले खास तीन पक्षियों के बारे में बताएंगे।
 

Animal Husbandry Business : एक समय था जब पशुपालन गांव में खेती करने वाले किसानों की अन्य आय का साधन होता था। लेकिन आज समय के अनुसार पशुपालन पैसा कमाने का एक अच्छा व्यवसाय Business बन गया है। हमने ऐसे कई उदाहरण देखें हैं कि लोग अच्छी खासी नौकरी छोड़कर पशुपालन के व्यवसाय में खूब पैसा कमा रहे हैं।

आप भी पशुपालन करके अच्छा खासा मोटा पैसा कमा सकते हैं। आपके लिए यह खबर बहुत फायदेमंद होगी। इस खबर के अंदर हम आपको जबरदस्त मुनाफा देने वाले खास तीन पक्षियों के बारे में बताएंगे। birds poultry farm

 

Animal Husbandry Business :

 

इन पक्षियों से होगी बंपर कमाई ( There will be bumper earnings from these birds )

 

पशुपालन Animal Husbandry करते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कि उन्हें पालकर हम किस तरह से उसे मुनाफा कमा सकते हैं। पक्षी पालने का फायदा यह है कि आप अंडा और मांस दोनों तरह से इसकी कमाई कर सकते हैं।

आपने पक्षी पालने का मन बना लिया है। तो मुर्गी, बत्तख, बटेर पालन आपके लिए सौदे का फायदा हो सकता है। आईए इन पक्षियों के पालने का तरीका और जानकारी विस्तार से जानें।

 

मुर्गी पालने का बेनिफिट और तरीका ( Benefits and method of raising chickens )

पक्षी पालने raising chickens  के मामले में मुर्गी पालन देश में सबसे अधिक किया जाने वाला व्यवसाय है। कमाई के हिसाब से भी यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप भी chicken farming मुर्गी पालन की शुरुआत करने जा रहे हैं।

खेती-बाड़ी की लेटेस्ट खबरों के अलावा ताजा मंडी भाव की जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

तो जरूरी दस्तावेजों के साथ इसका लाइसेंस होना भी बहुत जरूरी होता है। जिसके बारे में आप अपने किसी नजदीकी पशु विशेषज्ञ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

chikan farming

इसके अलावा मुर्गियों को रखने के लिए साफ-सूत्री बढ़िया जगह होना बहुत जरूरी है। इनके चरने में घूमने के लिए भी कुछ खाली जगह का होना अति आवश्यक है।

इनके खाने के लिए विटामिन प्रोटीन से भरपूर आहार बाजार में खूब मिलते हैं। इसके अलावा अनाज तने और फल भी खिला सकते हैं। लगभग 18 से 20 हफ्तों में ही मुर्गियों अंडा देने लग जाती है।

बत्तख पालने का फायदा और कमाई ( Benefits and earnings from duck farming )

बत्तख पालने का व्यवसाय पानी के अंदर किया जाता है। इसके लिए आपके पास तालाब के भीतर सेट या फिर क्रिकेट वाले वाटर टैंक का भी प्रयोग किया जा सकता है।

परंतु विशेष ध्यान रहे duck farming बत्तख को ऐसी जगह पर पाला जाता है। जहा पर भरपूर तैरने की जगह मिले जैसे तालाब, पोखर या फिर नालियां खुदवा कर भी आप इनका व्यवसाय कर सकते हैं।

duck farming

गिला चारा के साथ पानी वाले कीड़े मकोड़े चावल मक्का चोकर और घूंघट जैसे मछलियां भी इनके फेवरेट फूड माने जाते हैं।

एक बत्तख से साल में 300 अंडों तक मिल सकते हैं। हालांकि इनका मांस कमाई का मुख्य जरिया माना जाता है। इनका व्यवसाय Business करके आप कुछ ही समय में जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं।

बटेर पालने का तरीका और उसकी कमाई ( Method of raising quail and its earnings )

ज्यादा कमाई करने वाले पक्षियों में बटेर का नाम भी मुख्य रूप से शामिल किया जाता है। बटेर पालने का तरीका भी मुर्गियों की तरह ही होता है। साफ और हवादार जगह में इनका पिंजरा बनाएं इनको रखने वाली जगह के फर्श से लकड़ी का बुरादा या दान के छिलके आदि बढ़ा सकते हैं।

raising quail

इनको खाने में स्वीट कॉर्न पास्ता चावल मिलेट्स इन का मुख्य भोजन दे सकते हैं। बटेर पालन कर आप लगभग 45 से 50 दिनों में ही अंडे को प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार आप बटेर पालन का व्यवसाय करके अच्छा खासा कमाई का जरिया बना सकते हैं।

इन पक्षियों का व्यवसाय करने वाले इन बातों का विशेष ध्यान रखें ( Those who do business of these birds should take special care of these things )

अगर आप पक्षी पालने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको कुछ जरूरी बातें जान लेना बहुत जरूरी है। पक्षियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य पशुओं के मुकाबले में बहुत कम होती है।

पक्षी जल्दी बीमार पड़ जाते हैं और इनको बीमारी से बचाव करने के लिए और रखरखाव पान खान के साथ जलवायु और वातावरण का भी विशेष ध्यान रखना होता है।

इस प्रकार आप समय-समय से एक्सपर्ट की सलाह लेते रहे। बीमार पक्षियों को अलग रखने का भी विशेष प्रबंध होना चाहिए। और समय-समय पर अपने पशुओं की Veterinarians पशु चिकित्सकों से जांच जरुर करवाए।

Note नोट:

यह जानकारी सामान्य आधार पर ली गई है कोई भी व्यावसायिक शुरू करने से पहले पूरी जानकारी इकट्ठी कर ले। और उसके बाद ही अपने विवेक से कोई फैसला ले और उसके बाद अपने  Business व्यवसाय को शुरू करें।

News Hub