Urea Spraying by Drone: सिर्फ 100 रुपये में किसान अपने खेतों में करा सकेंगे यूरिया का छिड़काव, ऐसे उठाएं लाभ
Jan 24, 2024, 16:42 IST
Urea Spraying by Drone: ड्रोन से यूरिया का छिड़काव करने पर कितना लगेगा शुल्क?

Urea Spraying by Drone: वर्तमान में किन फसलों में यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है?
Urea Spraying by Drone: फिलहाल प्रदेश में सरसों और गेहूं की फसल में यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है. यह सुविधा राज्य के किसानों के लिए शुरू हो गई है. किसान इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने खेतों में सस्ती दर पर नैनो यूरिया का छिड़काव करा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने जिलेवार लक्ष्य भी निर्धारित कर दिये हैं. आपको बता दें कि राज्य में बड़ी संख्या में किसान नैनो यूरिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे देखते हुए विभाग किसानों को नैनो यूरिया भी उपलब्ध करा रहा है। Also Read: Baba Ramdev Viral Video: ‘‘ओबीसी वाले करवाये अपनी ऐसी-तैसी’’ वाले ब्यान पर योग गुरू बाबा रामदेव ने मारी पलटी, जानें अब क्या दी सफाईUrea Spraying by Drone: ड्रोन से यूरिया का छिड़काव करने से क्या होगा फायदा?

Urea Spraying by Drone: ड्रोन से यूरिया छिड़काव हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें
फिलहाल इस योजना का लाभ हरियाणा के किसानों को दिया जा रहा है. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया के छिड़काव की सुविधा सभी के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है. यह सुविधा राज्य के किसानों को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने की योजना है. विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. ड्रोन के माध्यम से यूरिया छिड़काव की इस प्रणाली का लाभ उठाने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। Also Read: Pashu Kisan Credit Card: छोटे किसान इस तरीके से बनवाएं पशुधन क्रेडिट कार्ड, थोड़े से ब्याज पर पाएं लाखों रुपये का लोन Urea Spraying by Drone: इस रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको नैनो यूरिया के लिए भी आवेदन करना होगा. यदि आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं तो आप सीएससी सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही किसानों को ड्रोन से छिड़काव का शुल्क भी जमा करना होगा। आपको बता दें कि अगस्त 2023-24 तक लगभग 8.87 लाख किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर खरीफ फसल के लिए पंजीकरण कराया था। अब तक राज्य में 60.40 लाख एकड़ भूमि पोर्टल में पंजीकृत हो चुकी है। Also Read: DA Hike Big News: ये कर्मचारी खुश, DA 4% बढ़ा, फरवरी में खाते में आएगा 6 महीने का एरियरMon,27 Jan 2025
इस नस्ल की बकरी आपकों बना देगी मालामाल?
Mon,27 Jan 2025
जरबेरा की खेती कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए विस्तार से
Mon,27 Jan 2025
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा? जानिए आवेदन प्रक्रिया
Sat,25 Jan 2025
ये काली बकरी पालने से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे
Fri,17 Jan 2025