Movie prime

भारत से विदेशों में पहुंची दुनिया की सबसे महंगी गाय, जानिए कितनी है इसकी कीमत

 
भारत से विदेशों में पहुंची दुनिया की सबसे महंगी गाय, जानिए कितनी है इसकी कीमत
Aapni Agri, Farming चाहे गांव हो या शहर बड़े पैमाने पर लोग अपनी इनकम बढ़ाने के लिए गाय या भैंस पालते हैं. पशुपालकों दूध बेचकर हर माह मोटी कमाई करने में सफल होते हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि भारत में दुनिया की सबसे महंगी गाय कौन से स्थान पर पाई जाती है? और उसकी कीमत क्या है? अगर नहीं, तो आज हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. आइए, उसपर 1 नजर डालें.
इतनी है गाय की कीमत
आज हम जिस गाय के बारे में बात कर रहे हैं. उसका नाम वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस है. ब्राजील में इस गाय की कीमत लगभग 4 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रुपये) है. हाल ही में इस गाय के 1 तिहाई हिस्से का ओनरशिप लगभग 4 करोड़ में बिक्री किया गया है. इसी हिसाब से इसे दुनिया की सबसे महंगी गाय माना जा रहा है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये गाय नेलोर नस्ल की है. इसे भारत से ही ब्राजील व अन्य देशों में भेजा गया था. Also Read:Cardamom Crop: इलायची की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग व उपचार भारत में यह गाय आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में ही पाई जाती है. यहीं से वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस को ब्राजील भी ले जाया गया था. धीरे-धीरे दुनिया भर में इस गाय का विस्तार हुआ. अब आज इसे दुनिया की सबसे महंगी गाय का दर्जा भी मिला है. आपको ये बता दें कि देशभर में नेलोर नस्ल की गाय की संख्या लगभग 16 करोड़ है. इनकी आयु सीमा लगभग 15-20 वर्ष होती है. कहा जाता है कि नेलोर नस्ल की गाय किसी भी मौसम में रह सकती है. यह आम गायों की तुलना में ज्यादा दूध भी देती है. इनके दूध में शरीर को कॉफी फायदा पहुंचाने वाले कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं. इसलिए यह गाय दुनिया भर में काफी महंगी है. इनका रंग चमकदार सफेद होता है. वहीं, इनकी त्वचा ढीली होती है.