Subsidy on moong seeds: मूंग के बीज पर 75 फीसदी सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, जानिए आवेदन की तारीख
Mar 11, 2024, 15:15 IST
Subsidy on moong seeds: बीज पर 75 फीसदी सब्सिडी
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दलहनी फसलों, जल संरक्षण और ग्रीष्मकालीन मूंग का एरिया बढ़ाने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मूंग के बीज का वितरण किया जाना है. यह हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से किसानों को बीज वितरित किया जाएगा. वहीं प्रदेश भर में एक लाख एकड़ क्षेत्र में बुवाई के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग का बीज किसानों को दिया जाएगा.Subsidy on moong seeds: पोर्टल पर जाकर किसान को रजिस्ट्रेशन
ऐसे में बीज के लिए केवल 25 प्रतिशत राशि ही किसान को बीज खरीदते समय जमा करवानी होगी. साथ ही ग्रीष्मकालीन मूंग का बीज लेने के लिए किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल (http://agriharyana.gov.in/) पर जाकर किसान को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.Subsidy on moong seeds: रजिस्ट्रेशन का अंतिम डेट 15 अप्रैल
बता दें कि ग्रीष्मकालीन बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मार्च से 15 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगा. वहीं किसानों को बीज देने के बाद विभागीय कमेटी इनका भौतिक सत्यापन करेगी कि क्या किसान ने बीज का उपयोग सही तरीके से किया है या नहीं. साथ ही निरीक्षण के दौरान यदि किसान के खेत में मूंग के बीज की बुवाई नहीं हुई होगी तो उस किसान को 75 प्रतिशत अनुदान राशि विभाग में जमा करवानी पड़ेगी. इस स्कीम के तहत पूरी प्रक्रिया जिले के उपायुक्त की देखरेख में की जाएगी.Subsidy on moong seeds: मूंग की खेती है लाभदायक
दरअसल मूंग दलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई इलाकों में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती की जाती है. किसानों को मूंग की खेती से डबल फायदा मिलता है. एक तो बाजार में मूंग के ठीक-ठाक भाव मिल जाते हैं. वहीं गेहूं की कटाई के बाद मूंग की बुवाई करना फायदेमंद रहता है. साथ ही खरीफ सीजन मे धान की बुवाई से पहले मूंग पककर तैयार हो जाती है. इससे वातावरण में नाइट्रोजन की स्थिरता बढ़ती और मिट्टी बांधने की क्षमता बेहतर हो जाती है. साथ ही भूजल स्तर भी बेहतर रहता है. मूंग से खेत की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है, जिसका फायदा अगली फसल की उत्पादकता पर होता है. Also Read: When first fertilizer maize: मक्का में पहली खाद और यूरिया के साथ क्या डालें, जानें यहाँSubsidy on moong seeds: इस किस्म की मिलेगी बीज
ग्रीष्मकालीन मूंग की एम एच 421 वैरायटी किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी. एम एच 421 किस्म 60 दिन में पकने वाली किस्म है, जिसका सामान्य उपज 4 से 8 क्विंटल प्रति एकड़ है. वहीं एक किसान को अधिकतम 30 किलो बीज दिया जाएगा. हरियाणा बीज विकास निगम से बीज लेते समय किसान को अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड या किसान कार्ड बिक्री केन्द्र पर प्रस्तुत करना होगा.Mon,27 Jan 2025
इस नस्ल की बकरी आपकों बना देगी मालामाल?
Mon,27 Jan 2025
जरबेरा की खेती कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए विस्तार से
Mon,27 Jan 2025
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा? जानिए आवेदन प्रक्रिया
Sat,25 Jan 2025
ये काली बकरी पालने से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे
Fri,17 Jan 2025