Beekeeping: मधुमक्खी पालन के लिए सरकार दे रही 80% तक सब्सिडी, 15 दिसंबर से शुरू हो चुके आवेदन
Dec 16, 2023, 13:58 IST
Beekeeping: आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो रही है
राज्य सरकार के ट्वीट के मुताबिक, मधुमक्खी बक्से, शहद निकालने के उपकरण और शहद के लिए कॉलोनी सहित प्रसंस्करण के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 75% तक और एससी-एसटी श्रेणी के किसानों को 90% तक सब्सिडी दी जाएगी. मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी पाने के लिए इच्छुक किसान बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आप 15 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे. BeekeepingAlso Read: Gram Suraksha Scheme 2023: 50 रूपये की रोजाना बचत से मिलेंगे एकमुश्त 35 लाख रूपये, यहां करें अप्लाईमधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन https://t.co/YMKKKvDvjT पर 15 दिसंबर से शुरू।@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@IPRD_Bihar#SweetRevolution pic.twitter.com/4FJtUjCaV7
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) December 13, 2023