wheat irrigation: जानें क्या है गेहूं की फसल में सिंचाई का सही तरीका और समय, कितनी बार दे पानी
Jan 29, 2024, 17:30 IST
wheat irrigation: इस समय देश में ठंड का मौसम है. ऐसे में इस सीजन में रबी फसल की खेती की जाती है. देशभर में गेहूं की बूवाई लगभग पूरी हो चुकी है. अब समय है इसकी सिंचाई करने का क्योंकि अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई बहुत जरूरी है. ऐसे में प्रत्येक किसान भाईयों को पता होना चाहिए कि गेहूं में पानी कब लगाएं, कैसे दें. यहां सिंचाई से जुड़ी सभी जानकरी दे रहे हैं. Also Read: Realme Narzo 60 Pro: इस फोन पर एक बार फिर तगड़ा डिस्काउंट, कीमत जान उठेंगे झूम
wheat irrigation: कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में गेहूं की कम पैदावार के अनेक कारण हैं. इनमें से प्रमुख कारण सिंचाई का न होना या सही समय पर बेहतर ढंग से सिंचाई न करना है. गेहूं में जल प्रबंधन एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. गेहूं की अच्छी फसल लेने के लिए लगभग 40 सेमी जल की आवश्यकता होती है. साथ ही गेहूं की फसल के लिए सामान्य तौर पर 4-6 सिंचाइयों की आवश्यकता होती है. वहीं रेतीली भूमि में 6-8 तथा भारी दोमट जमीन में 3-4 सिंचाई पर्याप्त होती हैं.
wheat irrigation: कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में गेहूं की कम पैदावार के अनेक कारण हैं. इनमें से प्रमुख कारण सिंचाई का न होना या सही समय पर बेहतर ढंग से सिंचाई न करना है. गेहूं में जल प्रबंधन एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. गेहूं की अच्छी फसल लेने के लिए लगभग 40 सेमी जल की आवश्यकता होती है. साथ ही गेहूं की फसल के लिए सामान्य तौर पर 4-6 सिंचाइयों की आवश्यकता होती है. वहीं रेतीली भूमि में 6-8 तथा भारी दोमट जमीन में 3-4 सिंचाई पर्याप्त होती हैं. 

