IFFCO New Fertilizer: अब किसानों को डीएपी -यूरिया खाद की नहीं पड़ेगी जरूरत! इफको ने तैयार की ये नई खाद, किसानों को मिलेगा डबल फायदा
IFFCO New Fertilizer: किसानों की खाद की समस्या को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी वजह से रासायनिक खादों (Chemical Fertilizers) के इस्तेमाल को कम करने के लिए नैनो खाद बनाने और इस्तेमाल करने की कोशिशें जोरों पर हैं।
इसमें दुनिया की सबसे बड़ी उत्पादक सहकारी संस्था भारतीय किसान खाद सहकारी लिमिटेड बड़ी भूमिका निभा रही है। अब नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बाद नैनो एनपीके भी तैयार हो गई है। इसे बनाने में भी नैनो तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
दानेदार है नैनो एनपी खाद (Nano NP fertilizer is granular)
नैनो एनपीके को लिक्विड नही दानेदार रूप में तैयार किया गया है। अब इस उत्पाद को सिर्फ सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है। उम्मीद है कि अगले खरीद सीजन में इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग की जा सकती है। इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यु एस अवस्थी ने बताया कि शुरुआत में नैनो एनपीके का उत्पादन इफको के कांडला प्लांट में किया जाएगा।
खेती की लागत में कमी आएगी ( The cost of farming will decrease )
बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, यू एस अवस्थी ने बताया कि नैनो और एनपीके 5 किलो के बैग में बाजार में आएंगे, जिसकी कीमत 950 रुपये रखी गई है. नैनो एनपीके में नाइट्रोजन फास्फोरस होता है. पोटाश का अनुपात 20:10:10 होता है.
Also Read - इस नस्ल की बकरी आपकों बना देगी मालामाल?
यूरिया और डीएपी की जरूरत नहीं पड़ेगी. अवस्थी ने बताया कि एनपीके का एक बैग इस्तेमाल करने से किसान दो बैग यूरिया और एक बैग डीएपी बचा सकेंगे.
अभी किसानों को 45 किलो यूरिया 267 रुपये में मिलता है, जबकि डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (di-ammonium phosphate) के 50 किलो के बैग के लिए उन्हें 1350 रुपये देने पड़ते हैं, जबकि एमओपी गई मात्रा का एक बैग 1550 रुपये में दिया जाता है.
इफको के सीईओ ने कही ये बात (IFFCO CEO said this)
इफको के सीईओ ने बताया कि नैनो एनपीके के इस्तेमाल के बाद किसानों को रासायनिक खादों के इस्तेमाल की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे मिट्टी की सेहत पर भी अच्छा असर पड़ेगा और उत्पादन लागत में कटौती के साथ ही पैदावार भी जबरदस्त होगी। अवस्थी ने बताया कि नैनो एनपीके का प्रयोग होने के बाद पोषक तत्व पौधे की जड़ तक पहुंचेंगे।
इफको के सिईओ ने बताया कि परीक्षण के दौरान नैनो और एनपीके के काफी अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नैनो एनपीके की मंजूरी इसी हफ्ते सरकार को भेजी जा सकती है। जिसमें कुछ समय लगने की संभावना है