Urban Gardening: अब शहर के छोटे-छोटे घरों में भी ले सकते हैं गार्डनिंग का मजा, इन तरीकों से करें गार्डनिंग
Jun 14, 2023, 17:34 IST
Aapni Agri, Gardening Urban Gardening: आज दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसको प्रकृति और पेड़-पौधों से प्रेम न हो. यही कारण है कि हम छोटी सी छोटी जगह को भी पेड़-पौधों से ही डेकोरेट करने का भी प्रयास करते हैं. आज हम घर गांव में रहते हैं तब तो बागवानी को आसानी से कर लेते हैं लेकिन परेशानी तब आती है जब हम शहर में बहुत ही छोटी सी जगह में रहते हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसी विधियों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप शहर में बहुत ही छोटी जगह में बागवानी का आनंद ले सकते हैं. शहरी बागवानी को कई तरीकों से किया जा सकता है. यहां कुछ प्रमुख शहरी बागवानी की विधियां हैं.
कंटेनर बागवानी
कंटेनर बागवानी
इस विधि में, आप छोटे-छोटे पटियों, बालकनों या छतों पर प्लास्टिक या मेटल कंटेनर में पौधे को लगा सकते हैं. ये कंटेनर अपने माटी और ड्रेनेज सिस्टम के साथ आते हैं और इसलिए पौधों को आप आसानी से स्थानांतरित भी कर सकते हैं. इस तरह की बागवानी में आप घर के अंदर या जहां भी जगह मिलती है वहां इन पौधों को लगा सकते हैं. इसकी सहायता से आप फूलों के पौधों को या तुलसी जैसे पौधों को अपनी इस बागवानी में भी जोड़ सकते हैं.
छत बागवानी
छत बागवानी
यह शहरी बागवानी की एक प्रचलित विधि है, जिससे आप अपनी इमारत की छत पर पौधे लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि छत पर पानी की समस्या न हो, और आपको उचित माटी मिल जाए. तो छत बागवानी से आप न केवल आपके घर के सुंदर दृश्य को भी बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने खाद्य उपयोग के लिए भी स्वयं उगाए गए फल और सब्जियों का आनंद भी ले सकते हैं. छत पर आप किसी भी तरह के पौधों को लगा सकते हैं. आज कल नर्सरी में गमले में लगाए जाने वाले नींबू, अमरुद, आम आदि के पेड़ भी आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी छत पर आसानी से भी लगा सकते हैं. बहुत से लोग तो आज भी छतों पर सब्जियों को बागवानी की तरह लगाकर ही प्रयोग में लाते हैं. Also Read: भारत में सदियों से जैविक कीटनाशकों का प्रयोग किया जा रहा है, कई फसल रोगों पर रहता है पूरा नियंत्रण
वर्टिकल बागवानी