{"vars":{"id": "114513:4802"}}

क्या आपने कभी जुकिनी सब्जी का नाम सुना है? अगर नहीं तो यहां जानिए इसकी खासियत

 
Aapni Agri, Health जुकिनी सब्जी कौन सी होती है घरों में अक्सर ये कहा जाता है कि अच्छी व ताजा सब्जियां खाओं और अपनी सेहत अच्छी बनाओं. देखा जाए तो यह एक दम सच भी है. दरअसल, डॉक्टरों का भी यह कहना है कि शरीर को काफी लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने के लिए सब्जियों का सेवन करना बहुत ही जरूरी है. Also Read: Pashu Kisan Credit Card: पशुपालकों को मिल रहा है 3 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन जुकिनी तोरी आपकी जानकारी के मुताबिक ये बता दें कि सब्जियां मानव शरीर और मानसिक विकास के लिए बेहद मददगार हैं. आज हम अपने इस लेख में आपके लिए ऐसी ही एक सब्जी की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे शायद ही आपने खाया होगा. जी हां इस सब्जी का नाम जुकिनी है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि यह किस तरह की सब्जी है जिसका नाम ही इतना अजीब है. दरअसल, यह एक तरह की तोरी है, जो रंगीन है.
जुकिनी तोरी क्या है?
यह सब्जी एक दम कद्दू की तरह दिखाई देती है. बल्कि यह कद्दू नहीं है. इसका रंग, आकार और बाहरी छिलका बेसक कद्दू जैसा हो लेकिन खाने और बनाने में यह तोरी जैसी दिखाई देती है. विभिन्न इलाकों में यह अलग-अलग रंग की होती है कुछ इलाकों में यह पीले व हरे रंग की होती है. इसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. जैसे कि तोरी, तुरई और नेनुआ आदि.
विटामिन व खनिज का पावरहाउस
इस सब्जी में कई तरह के पोषण तत्व भी पाए जाते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें लगभग सभी तरह के विटामिन व खनिजों का मिश्रण भी पाया जाता है. विटामिन ए, सी, के , फाइबर, पोटेशियम आदि की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती हैं. ऐसे में अगर आप इस जुकिनी सब्जी का सेवन करते हैं, तो आप कई तरह की बीमारियों से मुक्ति भी पा सकते हैं. Also Read: 1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए कमा सकते है किसान, जानें कैसे जुकिनी तोरी
एक पौधे से मिलते हैं इतने फल
अगर आप भी इस जुकिनी सब्जी की खेती करते हैं, तो आप इससे अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. क्योंकि इसे एक पौधे से करीब 12 किलो तक फल प्राप्त होता हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इसकी खेती सितंबर और नवंबर के महीने में की जाती है. देखा जाए तो इसकी खेती से 25 से 30 दिन के अंदर भी फल आना शुरू हो जाते हैं और फिर 40 से 45 दिनों के अंदर ही इसके फलों की तुड़ाई भी शुरू कर दी जाती है.
बाजार में इस सब्जी की कीमत
मार्केट में जुकिनी सब्जी की कीमत लगभग 25 से 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती है. Also Read: देशी जुगाड़ से अपने घर में लगाएं पेड़-पौधे, मिलेगा अच्छा लाभ
जुकिनी सब्जी के फायदे
यह सब्जी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं, जैसे कि हड्डियां मजबूत करना, बीपी नियंत्रित रखना, ब्लड फ्लो को भी बनाए रखना आदि कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.