Adulterated Fertilizer: खेत में खाद डालने से पहले घर पर ही चैक करें असली-नकली की पहचान, जानें आसान तरीका
Dec 8, 2023, 08:35 IST
Adulterated Fertilizer: रबी फसल की बुआई से पहले विक्रेता नकली और मिलावटी खाद बेचने की कोशिश करते हैं। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ता है. खेती में उपयोग होने वाले कृषि आदानों में सबसे महंगी चीज रासायनिक खाद है। रबी फसल की बुआई से पहले विक्रेता नकली और मिलावटी खाद बेचने की कोशिश करते हैं। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ता है. सरकार नकली और मिलावटी उर्वरकों की समस्या से निपटने के लिए प्रयासरत रहती है, फिर भी यह जरूरी है कि किसान खरीदते समय उर्वरक की शुद्धता की भी लगभग इसी तरह जांच कर लें। Also Read: Mustard field: सरसों की फसल को कोहरे, पाले व खरपतवार से बचाने के लिए दिसंबर माह में करें ये काम Adulterated Fertilizer: किसानों के बीच उर्वरकों में डीएपी, जिंक, यूरिया और एमओपी का उपयोग किया जाता है। इन्हें नकली/मिलावटी रूप में बाजार में उतारा जाता है। किसान खरीदारी करते समय पहली नजर में ही इसे आसानी से पहचान सकते हैं। यदि उर्वरक नकली पाया जाता है तो इसकी पुष्टि किसान सेवा केंद्र पर उपलब्ध परीक्षण किट से की जा सकती है। किसान सेवा केंद्रों पर जांच किट उपलब्ध कराई गई हैं। Urea Also Read: Mandi Bhav: गेहूं, सरसों, नरमा, ग्वार व धान सहित अन्य फसलों के ताजा भाव देखें D.A.P. Also Read: Fertilizer and Seed License: खाद-बीज बेचने का शुरू करें व्यवसाय, लाइसेंस लेने के लिए यहां करें आवेदन Super Phosphate Also Read: Pradhan Mantri Awas Yojana: सरकार ने इस साल दिए 57 लाख लोगों को मकान, यहां चैक करें लिस्ट में अपना नाम Zinc Sulphate Also Read: Haryanvi Breed Cow: गाय की सबसे टाॅप नस्ल जिसके दूध में है शुगर व हर्ट अटैक को रोकने की पावर