Agricultural scientists: कृषि वैज्ञानिकों ने बदलते मौसम में दी सलाह, ऐसे करें फसलों की देखभाल
Dec 27, 2023, 14:23 IST
Agricultural scientists: कृषि विज्ञान केन्द्र, बटुल के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. वीके वर्मा के अनुसार वर्तमान मौसम में लगातार बादल छाए रहने और सामान्य से अधिक तापमान के कारण प्रमुख रबी फसलों जैसे गेहूं, चना, मसूर आदि में वांछित वृद्धि नहीं हो रही है और प्रारंभिक चरण में कीटों और बीमारियों का प्रकोप देखा गया है। पादप संरक्षण केंद्र के वैज्ञानिक आर.डी. बारपेटे ने बताया कि संभवत: यह पहली बार है कि गेहूं की फसल में खरीफ सीजन के प्रमुख कीट फॉल आर्मी वर्म, चना कैटरपिलर, तंबाकू कैटरपिलर आदि का प्रकोप देखा गया है। इन कीटों के साथ-साथ जड़ एवं तने में फफूंदजनित रोग का संक्रमण भी गेहूं एवं चना दोनों फसलों में परिलक्षित हो रहा है। आने वाले दिनों में अगर मौसम साफ हुआ और तापमान में कमी नहीं हुई तो इन कीटों का प्रकोप फसलों को और अधिक नुकसान पहुंचाएगा। wheat Also Read: Subsidy: सरकार दे रही है 7% ब्याज सब्सिडी, हर महीने कैशबैक, बिना गारंटी ₹50 हजार का लोन, जानें क्या है स्कीम? Agricultural