सिरसा में किसान डूबा घग्गर में, पानी कम होने पर ट्यूबवेल को संभालने गया था तभी हुआ ये हादसा
Jul 29, 2023, 15:45 IST
Aapni Agri, Breaking हरियाणा के सिरसा में एक किसान घग्गर में बह गया. नेजाडेला खुर्द गांव का किसान सोहनलाल घग्गर अपना ट्यूबवेल संभालने के लिए तीन-चार साथियों के साथ नदी किनारे उतरा था। लेकिन पैर फिसलने से वह पानी में बह गया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सोहन लाल अपने कुछ साथियों के साथ पानी कम होने पर घग्गर किनारे बने सरकारी बांध के किनारे ट्यूबवेल चलाने गया था। अचानक सोहनलाल का पैर फिसल गया और वह घग्गर में गिर गया। उसके साथियों ने उसे बचाने के लिए रस्सी फेंकी, लेकिन उसे पकड़ नहीं सके, तेज बहाव के कारण वह बह गया। Also Read:प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गाय की खरीद पर मिल रहे 25 हजार रूपये, 31 जुलाई तक यहां करें आवेदन

