देसी मुर्गी पालन के व्यवसाय आप भी कर सकतें हैं जबरदस्त कमाई
मुर्गी पालन में देसी मुर्गियाँ सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा देने वाली मानी जाती हैं
इसकी वजह यह है कि देसी नस्ल के चूज़े बहुत कम कीमत (30 से 60 रुपये) पर मिल जाते हैं
देसी मुर्गियों के लिए पोल्ट्री फार्म की ज़रूरत नहीं होती
घर या खेत में कोई खाली जगह ही इन्हें पालने के लिए काफ़ी होती है
साथ ही देसी मुर्गियों के पालन में इनके खाने का कोई खर्च भी नहीं आता
आप घर में पड़े किसी भी अनाज से देसी मुर्गियों को खिला सकते हैं
इसके साथ ही आपको देसी मुर्गियों पर सरकार की तरफ़ से सब्सिडी भी मिलेगी
एक देसी मुर्गी साल में 160 से 180 अंडे दे सकती है
3
नोटः यह खबर सिर्फ़ सामान्य जानकारी पर आधारित है
इस चीज की खेती करें, हो जाएंगे मालामाल, बिकती है ₹3000 किलो