Movie prime

आखिर क्या है दलित बंधु योजना? जिसके बारे में जानने के लिए पंजाब से तेलंगाना पहुंची टीम

 
आखिर क्या है दलित बंधु योजना? जिसके बारे में जानने के लिए पंजाब से तेलंगाना पहुंची टीम
Aapni Agri, Yojana पंजाब की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बलजीत कौर दलित बंधु योजना के बारे में जानने के लिए अपने राज्य के आईएएस अधिकारियों के साथ तेलंगाना के थुरकापल्ली मंडल के वासलमारी गांव पहुंची. इस गांव में उन्होंने योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की थी. यहां बलजीत कौर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा शुरू की गई दलित बंधु योजना की जमकर तारीफ भी की. साथ ही इस योजना को पूरे देश के लिए आदर्श बताया.
पंजाब में शुरू होगी इस तरह की योजना
बलजीत कौर ने यह कहा कि दलितों के कल्याण के लिए वह अपने राज्य में भी दलित बंधु जैसी योजना शुरू करेंगी. इससे पहले वह इस योजना के बारे में सबकुछ जानना भी चाहती हैं. बलजीत कौर ने लाभार्थियों से दलित बंधु योजना के तहत मिलने वाले लाभ से पहले और बाद में उनकी आय व रहने की स्थिति के बारे में भी पूछताछ भी की. वह व्यवसाय सहित विभिन्न क्षेत्रों में दलितों द्वारा सुनाई गई सफलता की कहानियों से काफी ज्यादा प्रभावित हुईं. तो आइए जानें तेलंगाना में आखिर क्या है दलित बंधु योजना.
दलितों की खत्म होगी गरीबी
मुख्यमंत्री केसीआर ने 4 अगस्त साल 2021 को वासलमारी गांव में आयोजित 1 कार्यक्रम के दौरान दलित बंधु योजना की घोषणा भी की थी. इसके तहत गांव में कुल 76 दलित परिवारों को 7.60 करोड़ की राशि देकर इस योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र दलित परिवार को बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये की राशि दी जाती है. Also Read: पंजाब की महिला किसान ने लोगों को दी मिसाल, बिना पराली जलाए करती है खेती इससे दलित परिवारों को कोई भी व्यापार शुरू कर सकता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य दलित परिवारों को गरीबी से मुक्त कराने के साथ सशक्त बनाना है. इन पैसों से दलित परिवार अपने जीवन को बेहतर बना सकता है. वहीं, देशभर में इस योजना की सराहना भी हो रही है. पंजाब के साथ कई अन्य राज्य इस तरह की  शुरू करने पर विचार कर रहे हैं.