Movie prime

देसी जुगाड़ से बनाई चारपाई वाली एंबुलेंस, आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ

 
देसी जुगाड़ से बनाई चारपाई वाली एंबुलेंस, आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ
Aapni Agri, Health हमारे देश में आज भी ऐसे बहूत से गांव हैं, जहां टाईम पर एंबुलेंस नहीं आती है जिसके चलते आम व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे 1 इंसान के बारे में बताएंगे. जिसने अपने गांव की इस परेशानी को दूर करने के लिए 1 बेहतरीन देसी जुगाड़ अपनाया है. दरअसल, इस व्यक्ति का यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर भी बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है इस देसी जुगाड़ आनंद महिंद्रा की बहूत ज्यादा तारीफ. Also Read: पशुपालन के लिए यह सबसे अच्छा मौका, सरकार गाय-भैस खरीदने पर दे रही 40 हजार रुपये आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंद महिंद्रा चेयरमैन ने भी जब इस देसी जुगाड़ को देखा था तो वह भी इसकी तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. आप सब लोगों ने अब तक कई तरह के बेहतरीन देसी जुगाड़ देखें होंगे. लेकिन आज हम जिस जुगाड़ की जानकारी आपको देंगे शायद ही आपने कभी यह देखा होगा या फिर सुना होगा.
क्या है यह देसी जुगाड़
आपको जानकारी के लिए ये बता दें कि जिस जुगाड़ की हम बात करने जा रहे हैं. वह एक चारपाई की तरह दिखाई देती है, जिसमें आगे की तरफ कार की तरह शटरिंग दिया गया है, जो इसे चलाने में सहायता करता है. जब आप इस वीडियो को अच्छी तरीके से देखेंगे, तो इसमें आपको चारपाई में लगे टायर, ब्रेक और कार का शटरिंग दिखाई देगा. जो इसे दूसरे वाहनों से भिन्न बनाता है. चारपाई का ऐसा वाहन शायद ही आप सब लोगों ने कभी देखा होगा.
देसी जुगाड़ से बनाई एंबुलेंस
इस वाहन को बनाने के पीछे का मकसद ये रहा कि गांव में अक्सर देखा गया है कि लोगों तक टाईम पर चिकित्सा सहायता नहीं पहुंच पाती है. यह भी माना जा रहा है कि इससे व्यक्ति ही नहीं बल्कि बीमार पशु को भी समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है.