Aapni Agri
अन्यपशुपालन

डेयरी फार्म से जाग जाएगी आपकी सोई किस्मत, हर महीने होगी मोटी कमाई

डेयरी फार्म से जाग जाएगी आपकी सोई किस्मत, हर महीने होगी मोटी कमाई
Advertisement

Aapni Agri, Dairy farming

अगर आप भी शहर की नौकरी छोड़कर गांव में ही कोई बिजनेस करके सेटल होना चाहते हैं. लेकिन कमाई को लेकर चिंतित भी होते हैं तो ये डेयरी फार्म का व्यापार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू करने के बाद आपकी सोई किस्मत भी तुरंत जाग जाएगी. अगर आप इस बिजनेस को सही तरीके से चलाया जाए तो अपने गांव में ही हर महीने मोटी कमाई हो सकती है. वहीं, इस व्यापार के लिए सरकार की तरफ से भी अच्छी खासी मदद मिल जाती है. तो आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानें.

READ MORE  Animal Husbandry: सर्दी के मौसम में बढ़ाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध तो उन्हें खिलाएं ये आहार
ऐसे शुरू करें बिजनेस

डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले
अच्छे नस्ल के पशुओं की आवश्कयता होगी. अगर गाय-भैंस अच्छी नस्ल की होंगी,
तो वह ज्यादा दूध का उत्पादन करेंगी.
वहीं, उन पशुओं का बेहतर खान-पान व रखरखाव का भी ध्यान रखना होगा.
यदि बाजार में अच्छी नस्ल की गाय-भैंस खरीदने जाएं
तो कम से कम 1 पशु के लिए 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
अगर 5 मवेशी भी खरीदते हैं तो 2 लाख रुपये खर्चा होगा.
इसके बाद उन्हें रखने के लिए शेड सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगभग 30-40 हजार रुपये लगेंगे.
ऐसे में छोटे लेवल पर डेयरी फार्म शुरू करने में लगभग 2.50 लाख रुपये तक का खर्च आएगा.

Advertisement

Also Read: अपने बगीचे के लिए रंगों और साइज़ के आधार पर पसंद करें गुलाब की यह सर्वोत्तम किस्में

READ MORE  Pashudhan Bima Yojana: पशुओं को करवाएं बीमा, मिलेंगे ये फायदे

डेयरी फार्म खोलने वालों को सरकार सब्सिडी भी देती है. इसके लिए हर राज्य में अलग-अलग अनुदान का प्रावधान है. सरकार डेयरी फार्म के लिए 25 से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है. ऐसे में पशुपालकों को निवेश में बड़ी राहत मिल जाती है. अब अगर फायदे की बात करें तो अच्छी नस्ल की एक गाय या भैंस हर रोज कम से कम 10 लीटर दूध देती हैं. जिसे आसपास शहर के दुकानों या डेयरी प्रोजेक्ट में बेच सकते हैं.

पैसा दूध में मौजूद फैट के हिसाब करने से मिलता है. आम तौर पर पशुपालकों को 1 लीटर दूध के लिए 50 रुपये आसानी से मिल जाता है. इसी तरह, अगर 5 गाय-भैंस होंगी तो हर रोज 50 लीटर दूध का उत्पादन होगा. जिससे हर रोज 2500 रुपये तक कमाई कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
READ MORE  Pashudhan Bima Yojana: पशुओं को करवाएं बीमा, मिलेंगे ये फायदे

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

Animal Husbandry: प्रतिदिन 30 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, होगी मोटी कमाई

Aapni Agri Desk

जानें गाय की इस खास नस्ल के बारे में, रोजाना देती है 10-15 लीटर दूध

Rampal Manda

10 लाख की कीमत वाला ‘सुल्तान बकरा’, जानें इसकी डाइट और अन्य जरूरी बातें…

Bansilal Balan

Leave a Comment