What is excel breed lab: मात्र 65 दिन में तैयार होगी गेहूं की फसल, नई तकनीक का बीज तैयार
Feb 5, 2024, 14:45 IST
What is excel breed lab: पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
इसके लिए पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एक एक्सेल ब्रीड लैब (excel breed lab) तैयार की है। इस लैब में वैज्ञानिक गेहूं की कम समय में पकने वाली नयी किस्म पर रिसर्च करेंगे और उनको तैयार करके किसानों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिससे किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। Also Read: Which fertilizers moong: मूंग की बिजाई करने का सही समय और तरीका जानें यहाँWhat is excel breed lab: एक्सेल ब्रेड लैब (excel breed lab) क्या है
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के शोध संस्थान ने अपने विद्यालय में एक ऐसी लैब का निर्माण किया है। जो गेहूं के ऐसे बीजों का निर्माण करेगी जो कम समय में पैक कर तैयार होते हैं। इस लैब में तैयार गेहूं के बीच 60 से 65 दिन में पैक कर तैयार हो जाएंगे और उनकी पैदावार भी 150 से 55 दिन में पकाने वाले बीजों के मुकाबले अधिक होगी। वैज्ञानिक आगे ऐसी नई-नई किस्म की खोज करने में लगे हुए हैं। एक्सेल ब्रीड लैब पूरे भारत में एक ही बनाई है, और वह भी पंजाब एग्रीकल्चर कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित की गई है। इसका उद्घाटन हो गया है। Also Read: Haryana News: हरियाणा के गरीब परिवारों की सूची पर लगी मुहर, अब राशन में मिलेगी ये खाद्य सामग्री
What is excel breed lab: एक्सेल ब्रीड लैब (excel breed lab) के किसानों को लाभ
इससे किसानों के लिए ऐसी किस्म का निर्माण होगा। जो कम समय में पकेंगे और पुरे समय में पकने वाली किस्मों के बराबर ही पैदावार निकाल कर देंगे। बढ़ती जनसंख्या के कारण आने वाले समय में अनाज की अधिक आवश्यकता पड़ेगी। जिसको पूरा करने के लिए ऐसी किस्म का निर्माण किया जा रहा है। इन किस्म से आप गेहूं की फसल को साल में दो बार ले सकते हैं। इन किस्मों के तैयार होने से किसानों का फसल पर खर्च घटेगा और उसकी आय बढ़ेगी।
Mon,27 Jan 2025
इस नस्ल की बकरी आपकों बना देगी मालामाल?
Mon,27 Jan 2025
जरबेरा की खेती कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए विस्तार से
Mon,27 Jan 2025
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा? जानिए आवेदन प्रक्रिया
Sat,25 Jan 2025
ये काली बकरी पालने से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे
Fri,17 Jan 2025