Aapni Agri
फसलें

Urban Gardening: अब शहर के छोटे-छोटे घरों में भी ले सकते हैं गार्डनिंग का मजा, इन तरीकों से करें गार्डनिंग

Urban Gardening: अब शहर के छोटे-छोटे घरों में भी ले सकते हैं गार्डनिंग का मजा, इन तरीकों से करें गार्डनिंग
Advertisement

Aapni Agri, Gardening

Urban Gardening: आज दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसको प्रकृति और पेड़-पौधों से प्रेम न हो. यही कारण है कि हम छोटी सी छोटी जगह को भी पेड़-पौधों से ही डेकोरेट करने का भी प्रयास करते हैं. आज हम घर गांव में रहते हैं तब तो बागवानी को आसानी से कर लेते हैं लेकिन परेशानी तब आती है जब हम शहर में बहुत ही छोटी सी जगह में रहते हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसी विधियों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप शहर में बहुत ही छोटी जगह में बागवानी का आनंद ले सकते हैं. शहरी बागवानी को कई तरीकों से किया जा सकता है. यहां कुछ प्रमुख शहरी बागवानी की विधियां हैं.

कंटेनर बागवानी
कंटेनर बागवानी
इस विधि में, आप छोटे-छोटे पटियों, बालकनों या छतों पर प्लास्टिक या मेटल कंटेनर में पौधे को लगा सकते हैं. ये कंटेनर अपने माटी और ड्रेनेज सिस्टम के साथ आते हैं और इसलिए पौधों को आप आसानी से स्थानांतरित भी कर सकते हैं. इस तरह की बागवानी में आप घर के अंदर या जहां भी जगह मिलती है वहां इन पौधों को लगा सकते हैं. इसकी सहायता से आप फूलों के पौधों को या तुलसी जैसे पौधों को अपनी इस बागवानी में भी जोड़ सकते हैं.
छत बागवानी

यह शहरी बागवानी की एक प्रचलित विधि है,
जिससे आप अपनी इमारत की छत पर पौधे लगा सकते हैं.
इसके लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि छत पर पानी की समस्या न हो,
और आपको उचित माटी मिल जाए.
तो छत बागवानी से आप न केवल आपके घर के सुंदर दृश्य को भी बढ़ा सकते हैं,
बल्कि अपने खाद्य उपयोग के लिए भी स्वयं उगाए गए फल और सब्जियों का आनंद भी ले सकते हैं.
छत पर आप किसी भी तरह के पौधों को लगा सकते हैं.
आज कल नर्सरी में गमले में लगाए जाने वाले नींबू, अमरुद, आम आदि के पेड़ भी आसानी से मिल जाते हैं
जिन्हें आप अपनी छत पर आसानी से भी लगा सकते हैं.
बहुत से लोग तो आज भी छतों पर सब्जियों को बागवानी की तरह लगाकर ही प्रयोग में लाते हैं.

Advertisement
वर्टिकल बागवानी

आप वॉल के साथ-साथ लगी परतों पर पौधे भी लगा सकते हैं. इसके लिए विशेष प्रकार की परतें हो सकती हैं. इन में प्रयोग होने वाले पौधे अधिकतर बेल वाले होते हैं. जिसके आधार पर आप दीवारों की भी सजावट कर सकते हैं साथ ही आप बहुत से लोगों के बीच एक अनोखी पहचान भी बना सकते हैं. आप इन प्रयोगों के माध्यम से अपने घरों में 1या 2 नहीं बल्कि कई तरह के पौधों को आसानी से लगा सकते हैं.

Advertisement
READ MORE  Carrot Farming: एंटीऑक्सीडेंट के खजाने काली गाजर से किसान प्रति एकड़ कमा सकता है लाखों, जानें तरीका

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

DSR: धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही मशीन पर 40 हजार रूपये की सब्सिडी

Aapni Agri Desk

इन पांच तकनीकों से करें आम के पौधे में ग्राफ्टिंग, एक ही पेड़ पर लगा सकेंगे कई किस्में

Bansilal Balan

आर्गेनिक खेती के लिए ऐसे तैयार करें जैविक कीटनाशक, घर पर ही मिल जाएगी सारी सामग्री

Bansilal Balan

Leave a Comment