Aapni Agri
कृषि यंत्रफसलें

बिना पेट्रोल-डीजल और बिजली के चलेगा यह ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत

बिना पेट्रोल-डीजल और बिजली के चलेगा यह ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत
Advertisement

Aapni Agri, Farming

ये किसान भाइयों के लिए ट्रैक्टर किसी वरदान से कम नहीं होता है. यह खेत के छोटे व बड़े काम को सरलता से कम टाईम में पूरा करने में सक्षम है. लेकिन हमारे देश में ऐसे भी कुछ किसान हैं, जो अच्छी खेती करने के लिए पर्याप्त धन तक नहीं जुटा पाते हैं.

ऐसे ही किसानों की सहायता करने के लिए बिहार के पश्चिम
चंपारण के नौतन ब्लॉक के धुसवां गांव में रहने वाले 28 वर्षीय
किसान संजीत ने देसी जुगाड़ से 1 बेहतरीन ट्रैक्टर को बनाया गया है.
जोकि किसानों की कई तरह की परेशानियों को मिनटों में दूर भी कर सकता है.
अगर आप ये सोच रहें होंगे की इसकी कीमत व लागत भी बाजार में मिलने वाले ट्रैक्टर
की तरह ही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. कि यह ट्रैक्टर किसानों के बजट में है
और साथ ही इसे चलाने के लिए आपको अधिक लागत लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
दरअसल, यह ट्रैक्टर संजीत ने कबाड़ से तैयार भी किया गया है,
जिसे चलाने के लिए पेट्रोल -डीजल और न ही बिजली लगती है.
आपको बस यह साइकिल की तरह ही चलाना होता है.

Advertisement
कबाड़ से बने ट्रैक्टर का नाम

आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि संजीत ने अपने इस कबाड़ से बने ट्रैक्टर का नाम HE ट्रैक्टर रखा है, मिली जानकारी के मुताबिक, अपने इस ट्रैक्टर को बनाने के लिए संजीत को करीब 1 महीना का टाईम लगा और अब वह इसे किसानों की सहायता के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. संजीत के इस आविष्कार के लिए उन्हें अवार्ड से भी सम्मानित किया जा सकता है.

READ MORE  Carrot Farming: एंटीऑक्सीडेंट के खजाने काली गाजर से किसान प्रति एकड़ कमा सकता है लाखों, जानें तरीका

Also Read: कमलजीत कौर के संघर्ष की कहानी, 50 साल की उम्र में बनाया खुद का बिजनेस

HE ट्रैक्टर के फीचर्स

किसान ने इसमें कई तरह के खास फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें एलईडी बल्बों के लिए 5000 एमएएच पावर की 1 चार्जेबल बैटरी की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर भी दिए गए है. जो इसे खेत के साथ-साथ सड़कों पर भी सरलता से चलाया जा सकता है. इसे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह लगभग 600 किलोग्राम तक का वजन सरलता से उठा भी सकता है.

Advertisement
ना डीजल ना पेट्रोल ना पानी, ये इंजन तो हवा से चलता है. ..

सफलता उन्ही को मिलती है, जिन्हें खुद पर आत्मविश्वास है कि वो इस कार्य को कर सकतें हैं. और ये सोच ही उन्हें सफल बनाती है. जी हां दोस्तों बात

READ MORE  Saffron Cultivation: ऐसी फसल जिसका प्रति किलो भाव है 3 लाख रूपये, जानें मोटा मुनाफा देने वाली फसलों के बारे में
HE ट्रैक्टर की खासियत

इस ट्रैक्टर की सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल-डीजल या फिर बिजली की कोई जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको अपनी खुद की ताकत भी लगानी है, जैसे कि आप साइकिल चलाते टाईम लगाते हैं.
यह करीब 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ भी सकता है.
यह HE ट्रैक्टर सरलता से खेत में 2.5 से 3 इंच गहराई तक मिट्टी की जुताई करने में सक्षम है.

Advertisement
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

सरकार की ये पांच योजनाएं जो कृषि मशीनों पर देंगी 80% तक सब्सिडी

Bansilal Balan

भिंडी की खेती से किसान बदल सकते है अपनी किस्मत, कमाई होगी लाखों में

Rampal Manda

गुरुमुख सिंह ने रासायनिक खेती छोड़कर अपनाई जैविक खेती, लोगों के लिए बन गए प्रेरणा के स्त्रोत

Bansilal Balan

Leave a Comment