Aapni Agri
पशुपालन

ये है भारत का सबसे महंगा भैंसा, जानिए इसकी कीमत और वजन

ये है भारत का सबसे महंगा भैंसा, जानिए इसकी कीमत और वजन
Advertisement

Aapni Agri, Animal Husbandry

आज के टाईम में किसान ही नहीं बल्कि आम इंसान भी अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए पशुपालन का बिजनेस कर रहे हैं. ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके. देश-विदेश में ऐसे कई पशु हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है. ऐसे ही करोड़ों के 1 पशु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पालन से पशुपालक भाई हर माह अच्छी कमाई कर रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में किसान कुंभ मेला लगाया गया था जिसमें एक बेहतरीन भैंसे ने इस मेले की रोनक को चार-चांद लगा दिए. दरअसल, इस भैंसा का नाम युवराज रखा गया है, जिसका कुल वजन लगभग 1500 किलो तक बताया जा रहा है. जब युवराज के मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक बाजार में मेरे भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है. तो आइए इस भैंसे के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.

Advertisement

Also Read: हरियाणा में सोलर पंप के लिए आवेदन कल से: बिजली कनेक्शन आवेदकों को मिलेगी प्राथमिकता, नियमों में हुए कई बदलाव

READ MORE  Pashudhan Bima Yojana: पशुओं को करवाएं बीमा, मिलेंगे ये फायदे
9 करोड़ रुपए का भैंसा
युवराज भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फुट तक है. यह कोई साधारण भैंसा नहीं है. बल्कि, यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है. इसके मालिक का नाम कर्मवीर है. इनके मालिक का यह कहना है कि वह कभी भी अपने इस भैंसे को नहीं बेचेंगे क्योंकि वह इसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं और प्यार करते हैं. मैंने कभी भी इसे बैचने के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन जब भी मैं इसे किसी भी पशु प्रदर्शनी या फिर मेले में लेकर जाता हूं, तो लोगों के द्वारा इसे खरीदने की बोलियां भी लगाई जाती हैं, जोकि अब तक उसकी बोली 9 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है.
पशु को पालने के लिए रखना होता कई चीजों का ध्यान

जब हमने इस तरह के बेहतरीन पशु के पालन से जुड़ी
बातों के बारे में अभिषेक बंसल से बात की, जो नौकरी के
साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. उनका यह कहना है
कि इस तरह के बेहतरीन पशु का पालन कोई साधारण काम नहीं है.
इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं.
उनके खाने-पीने से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण चीजों का भी ध्यान रखना होता है.
सबसे ज्यादा ध्यान तो इनके रहने का रखना होता है
क्योंकि मौसम में हो रहे अचानक परिवर्तन पशुओं की सेहत पर भी प्रभाव डालते हैं.

READ MORE  Animal Husbandry: सर्दी के मौसम में बढ़ाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध तो उन्हें खिलाएं ये आहार
दुनिया का सबसे महंगा भैंसा

वहीं अगर हम दुनिया के सबसे महंगे भैंसे की बता करें,
तो वह साउथ अफ्रीका का है, जिसका नाम होरिजोन है.
ये बता दें कि इस भैंसे के सींगों की लंबाई ही 56 इंच तक बताई जाती है.
इसके सींगों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं,
तो इसका वजन कितना होगा और इसकी लंबाई व ऊंचाई कितनी होगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस विदेशी
भैंसे की कीमत लगभग 81 करोड़ रुपए तक लग चुकी है.

Advertisement
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

Surti Buffalo: सुरती नस्ल की भैंस एक दिन में देती है 15 लीटर तक दूध, जानें कीमत और खूबियां

Aapni Agri Desk

Pashudhan Bima Yojana: पशुओं को करवाएं बीमा, मिलेंगे ये फायदे

Aapni Agri Desk

Cow: पालें इन नस्लों की गाय, प्रतिदिन मिलेगा 50 लीटर से ज्यादा दूध

Bansilal Balan

Leave a Comment