पेड़ों से होगी जबरदस्त कमाई, वन विभाग की योजना से मालामाल हो सकते हैं किसान
Aapni Agri, Farming
अब खेती केवल फसलों के उत्पादन तक ही सीमित नहीं बल्कि किसान अन्य तरह के कामकाजों से भी अच्छी कमाई करने में कामयाब हैं. वृक्षारोपण भी कृषि क्षेत्र का ही 1 हिस्सा बना हुआ है. यह पर्यावरण और फसल दोनों के लिए बहूत काफी फायदेमंद साबित होता है. इस टाईम किसान पेड़ों से जबरदस्त कमाई कर सकते हैं. दरअसल, वन विभाग इस स्कीम के तहत महज 10 रुपये में लोगों को पौधा दे रहा है. आइए जानें कहां व कैसे मिलेगा इसका लाभ.
Also Read: पंजाब की महिला किसान ने लोगों को दी मिसाल, बिना पराली जलाए करती है खेतीयहां उठा सकते हैं योजना का फायदा
बिहार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने ’जल जीवन हरियाली योजना’ नाम से 1 योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत किसानों को महज 10 रुपये की सुरक्षित जमा राशि पर तमाम पौधे भी दिए जा रहे हैं. केवल 10 रुपये के फिक्सड डिपॉजिट पर बिहार में किसान वन विभाग की तरफ से फलदार व इमारती दोनों किस्म के पौधे ले सकते हैं. खास बात ये है कि अगर 3 साल तक पौधे जीवित रहे तो विभाग 70 रुपये की सब्सिडी भी देगी. वहीं, पेड़ का पूरा मालिक किसान ही होंगे.
शुरू है आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. किसान वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके अलावा, बिहार के लगभग सभी जिलों में पौधे के वितरण को लेकर अस्थाई सेल काउंटर भी बनाए गए हैं. यह कहा जा रहा है बाद में कुछ जगहों पर मोबाइल वैन सेल काउंटर भी लगाए जाएंगे. ऐसे में किसान फलदार पौधा लगाकर कुछ टाईम बाद अच्छी कमाई कर सकेंगे.
विभाग की तरफ से यह बताया गया है कि अब तक लाखों की संख्या में पौधों का वितरण भी हो चुका है. ये बता दें कि वन प्रमंडल कार्यालय ने वृक्षारोपण की तादाद बढ़ाने के लिए छात्रों, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को फ्री में पौधा देने का निर्णय लिया है.