खरपतवार के समाधान ने बदल दी धान किसान की किस्मत, जानिए कितनी बढ़ी आमदनी
Jun 29, 2023, 13:07 IST
किसान बाल कृष्ण ने प्रति एकड़ में ऐसे प्राप्त की बेहतर उपज
किसान बाल कृष्ण ने साल 2022 में पंजाब बासमती 7, मुच्छल और बासमती 1692 को क्रमशः 7, 4 और 2 एकड़ के खेत में बोया और प्रति एकड़ 24 से 28 क्विंटल की बेहतर उपज प्राप्त की. बालकृष्ण यह कहते हैं कि अब वह कृषि विशेषज्ञों के सहयोग से खरपतवार की पहचान कर और शाकनाशियों के प्रभावी उपयोग से अपनी पैदावार को बेहतर बनाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए बुवाई के तुरंत बाद 1 लीटर स्टॉम्प 30 ईसी (पेंडिमेथेलिन) और उसके बाद 8 ग्राम एल्मिक्स 20 डब्ल्यूपी प्रति एकड़ का छिड़काव किया, जिससे खेत से खरपतवारों का उन्मूलन काफी अच्छा हुआ. किसान बालकृष्ण का यह कहना है कि बासमती के इस किस्म की बुआई से खेत में पैदावार काफी अच्छी होती है. इस बार उनको पिछले साल की तुलना में प्रति एकड़ 1.25 क्विंटल अधिक उपज मिली है. इसके अलावा उनके अनुभव के आधार पर धान की सीधी बिजाई करने से वह 15 से 18 प्रतिशत तक अधिक पानी की बचत कर पाते हैं और इससे उन्हें खेती के लिए श्रम का भी कम उपयोग करना पड़ता है.Mon,27 Jan 2025
इस नस्ल की बकरी आपकों बना देगी मालामाल?
Mon,27 Jan 2025
जरबेरा की खेती कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए विस्तार से
Mon,27 Jan 2025
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा? जानिए आवेदन प्रक्रिया
Sat,25 Jan 2025
ये काली बकरी पालने से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे
Fri,17 Jan 2025