Aapni Agri
पशुपालन

10 लाख की कीमत वाला ‘सुल्तान बकरा’, जानें इसकी डाइट और अन्य जरूरी बातें…

10 लाख की कीमत वाला सुल्तान बकरा, जानें इसकी डाइट और अन्य जरूरी बातें
Advertisement

Aapni Agri, Animal Husbandry

किसान भाइयों आपने बकरे तो बहुत देखें होगें लेकिन आज हम आपको जिस बकरे के बारे में बताने जा रहे हैं. वह कोई साधारण बकरा नहीं है और इसको खरीदना इतना भी आसान नहीं जितना कि बाजार में मिलने वाले बकरे को होता है. जी हां जिस बकरे की हम बात करने जा रहे है उसका नाम सुल्तान है और यह लगभग 10 लाख रुपए तक का है. तो आइए इस बेहतरीन बकरे के बारे में विस्तार से जानते हैं….

10 लाख का सुल्तान बकरा

सुल्तान राजस्थान के भिवानी का रहने वाला है, यह बकरा कई छोटी-बड़ी पशु प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र भी बन चुका है, जो भी व्यक्ति इस बकरे को देखता है. वह इसकी तारीफ करते हुए थकता नहीं है. बता दें कि इस बकरे की लंबाई साढ़े 6 फीट है और ऊंचाई 48 इंच है. जिसके चलते प्रदर्शनी के सभी लोग बाकी पशुओं को छोड़ इस बकरे को देखने के लिए उमड़ जाते हैं.

Advertisement

इस बकरे के मालिक का यह कहना है कि जिस भी पशु प्रदर्शनी में सुल्तान ने भाग लिया है. वहां पर मौजूद किसानों से लेकर पशुपालक भाइयों ने इसकी अलग-अलग बोलिया भी लगाई हैं. अब तक इस बकरे की कीमत लाखों रुपए तक लगाई जा चुकी है. लेकिन फिर भी सुल्तान के मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हुए हैं. कृषि जागरण की टीम ने जब इस बकरे के मालिक से बात की तो उन्होंने यह बताया की सुल्तान की कीमत आज के टाईम में लगभग 10 लाख रुपए तक होनी चाहिए. लेकिन यह ध्यान रहे कि यह कीमत सुल्तान के मालिक ने 38वीं पशु प्रदर्शनी, भिवानी हरियाणा में बताई थी.

READ MORE  Animal Husbandry: सर्दी के मौसम में बढ़ाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध तो उन्हें खिलाएं ये आहार

Also Read: Bakrid 2023: आजकल बाजार में इस नस्ल के बकरों की जबरदस्त डिमांड, 55 से 60 किलो तक होता है वजन

सिरोही नस्ल का है सुल्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुल्तान सिरोही नस्ल का बकरा होता है,
जोकि राजस्थान की नस्ल होती है.
इस नस्ल के सभी बकरों के कान, हाथ और पैर काफी लंबे होते हैं.
वहीं अगर हम इस नस्ल के बकरे के रंग की बात करें,
तो सिरोही नस्ल के बकरे का रंग रुप बेहद ही सुंदर होता है.
इस नस्ल के बकरे की लंबाई और ऊंचाई अन्य
नस्ल के बकरे की तुलना में बहुत ही तेजी से बढ़ती है.

Advertisement
किसान के लिए सिरोही नस्ल बेहद फायदेमंद

अगर कोई भी किसान भाई सिरोही नस्ल के बकरे का पालन करता है,
तो वह बेहद मुनाफे का सौदा है. क्योंकि देश-विदेश
के बाजार में इस नस्ल के बकरे की ज्यादा डिंमाड होती है.
वहीं कुछ लोग इसे किसान से उच्च कीमत पर इसके रंग-रुप और इसकी
खासियत के चलते खरीद लेते हैं. वहीं अगर आप अन्य नस्ल
के बकरे का पालन करते हैं, तो उनकी लंबाई-ऊंचाई इतनी
अधिक नहीं होती है और वह बाजार में भी कम कीमत पर बिकते हैं
जिसके चलते किसान को हानि का सामना करना पड़ता है.
सुल्तान के मालिक का कहना है कि इस नस्ल के
बकरे की कीमत बाजार में भैंस के बराबर होती है.

READ MORE  Pashudhan Bima Yojana: पशुओं को करवाएं बीमा, मिलेंगे ये फायदे
सिरोही नस्ल के बकरे को दें खाने में ये चीजें

अगर आप सिरोही नस्ल के बकरे को अच्छी तरीके से पालना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इनके स्वास्थ्य व लंबाई-ऊंचाई को बढ़ाने में बेहद मदद करती हैं.

इस नस्ल के बकरे को दूध, बादाम, सेब, गाजर और अंगूर सुबह शाम को खाने को देना चाहिए. ताकि इसे भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिल सके और साथ ही हरा चारा थोड़ी कम मात्रा में खाने को देना चाहिए.

Advertisement

अगर किसी कारणवश से सिरोही नस्ल के बकरे की हाइट नहीं बढ़ रही है, तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई जरूरत नही है बस आपको इसके खाने का आहार किसी भी ऊंचाई वाली चीज जैसे कि पेड़ या फिर डंडे पर लटका देना है. ताकि बकरा उसे उछलकर खा सके. ऐसा करने से बकरे के शरीर के अंदर की मासपेशियां सही तरीके से खुल जाएंगी और वह अपनी हाइट में विकसित होना शुरु हो जाएगा.

Advertisement
READ MORE  Animal Husbandry: सर्दी के मौसम में बढ़ाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध तो उन्हें खिलाएं ये आहार

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

डेयरी फार्म से जाग जाएगी आपकी सोई किस्मत, हर महीने होगी मोटी कमाई

Bansilal Balan

Bakrid 2023: आजकल बाजार में इस नस्ल के बकरों की जबरदस्त डिमांड, 55 से 60 किलो तक होता है वजन

Bansilal Balan

Goat Farming Scheme: किसानों को दिया जा रहा है बकरी पालन का प्रशिक्षण, ऐसे उठाएं लाभ

Aapni Agri Desk

Leave a Comment