Aapni Agri
पशुपालनफसलेंयोजनाएं

आत्मा योजना में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों को किया सम्मानित, जानें क्या है योजना और लाभ

आत्मा योजना में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों को किया सम्मानित, जानें क्या है योजना और लाभ
Advertisement

Aapni Agri, Yojna

हमारे देश में किसान भाइयों की सहायता के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाओं का निर्माण शुरू किया है और वह योजना सुचारु रुप से चल भी रही हैं. ये देखा जाए तो भारत सरकार के द्वारा ज्यादातर योजनाएं किसान व पशुपालक भाइयों के लिए होती हैं.

आज हम आपके लिए सरकार की कई योजनाओं में से
1 योजना की जानकारी लेकर आए हैं. आपको ये बता दें
कि सरकार की इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने
हाल ही में 10 प्रगतिशिल किसानों को भी कृषक पुरस्कार
से सम्मानित किया है और साथ ही इस योजना
के साथ राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं.

Advertisement

Also Read: हरियाणा में सोलर पंप के लिए आवेदन कल से: बिजली कनेक्शन आवेदकों को मिलेगी प्राथमिकता, नियमों में हुए कई बदलाव

READ MORE  Subsidy: पावर स्प्रेयर पर मिल रही है 50 फीसदी सब्सिडी, यहां करें अप्लाई
10 किसान एवं पशुपालक राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित

राजस्थान सरकार किसान महोत्सव का समापन सत्र के दौरान
आत्मा योजना के तहत कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार करने वाले
प्रगतिशील 10 किसानों एवं पशुपालकों को राज्य स्तरीय कृषक
पुरस्कार से सम्मानित किया.
साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समापन सत्र को
सम्बोधित करते हुए यह कहा कि राज्य सरकार ने खेती और
किसान को प्राथमिकता देते हुए कई नीतियां एवं कार्यक्रम भी बनाए हैं.
राज्य सरकार का 1 मात्र लक्ष्य कृषकों और पशुपालकों को समृद्ध और खुशहाल बनाना है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि किसानों और पशुपालकों का कल्याण
राज्य सरकार की प्राथमिकता है और कृषि और कृषकों को
बढ़ावा देने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाएं हैं.

READ MORE  PM Kisan Yojana: वापिस करनी होगी देश के 81000 किसानों को किस्त की राशि, देखें लिस्ट में अपना नाम
क्या है आत्मा योजना

यह 1 सरकारी योजना है, जो किसानों को आत्मनिर्भर के साथ-साथ उनकी इनकम दोगुनी करने में भी काफी सहायता करती है. यह 1 मात्र योजना है, जिसमें किसान एवं कृषि वैज्ञानिक एक-दूसरे के समक्ष आते हैं और किसानों की सहायता करते हैं.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को सरकार ने साल 2005-06 में शुरू किया जिसे हम किसान आत्मा योजना के नाम से भी जानते हैं. इस योजना का पूरा नाम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी है.

आत्मा योजना के लाभ

इस योजना में शामिल होने वाले किसानों को खेती की नई तकनीक व आधुनिक यंत्रों से संबंधित प्रशिक्षण भी मिलता है.
आत्मा योजना से किसानों की इनकम पहले से कहीं अधिक हो जाती है.
इसमें शामिल होने वाले किसानों को लंबे टाईम तक योजना का लाभ मिलता ही रहता है.

Advertisement
READ MORE  Leaf Miner Disease in Mustard: सरसों की फसल में फैल रहा लीफ माइनर रोग, जानें रोकथाम व उपचार के तरीके
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

टमाटर की 5 हाइब्रिड किस्मों से किसानों को मिलेगा अच्छा मुनाफा, जानें कैसे

Bansilal Balan

Pea Farming: इस महीने करें मटर की इन टॉप 7 किस्मों की खेती, मिलेगी बंपर पैदावार

Aapni Agri Desk

Rose: खाने और सजावट से लेकर इलाज तक में काम आता है ‘गुलाब’, जानें कैसे

Bansilal Balan

Leave a Comment