Aapni Agri
ग्रामीण उद्योग

WaterATM मशीन को खरीदते ही शुरू हो जाएगा मुनाफा, मोटी कमाई करने के लिए पढ़ें पूरी डिटेल

WaterATM मशीन को खरीदते ही शुरू हो जाएगा मुनाफा, मोटी कमाई करने के लिए पढ़ें पूरी डिटेल
Advertisement

Aapni Agri, Business Idea

आज के इस दौर में हर इंसान अधिक पैसा कमाना चाहता है. अगर लेकिन इसके लिए उन्हें सही और अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते है. तो आप भी हाल फिलहाल में अधिक पैसा कमाने वाला बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. दरअसल, आप जिस व्यवसाय की हम बात कर रहे हैं, वह वाटर एटीएम का बिजनेस है, जिसकी आज के टाईम में सबसे अधिक मांग है.

क्या है WaterATM मशीन?

अक्सर आपने यह देखा ही होगा है कि छोटे-बड़े शहरों में लोग लगाकर अच्छा पैसा हर महीने कमाने की सोच रहे हैं. तो ये बता दें कि यह 1 तरह की मशीन है, जिसमें स्वच्छ व पीने के लिए पानी आता है. इस मशीन के अंदर आधुनिक मशीनों के द्वारा पानी को स्वच्छ करके पीने लायक बनाया जाता है जिसे बहुत ही कम दामों में लोगों को उपलब्ध भी कराया जाता है. इस मशीन में ठंडा व गर्म दोनों तरह का पानी आता है. इस मशीन से ठंडा व गर्म पानी के लिए आपको इसमें सिक्के डालने होंगे जिसके बाद आपको आपकी राशि के मुताबिक, खुद ही पानी भरकर यह मशीन दे देगी.

Advertisement

Also Read: Business Idea: अद्भुत बिजनेस! 2.15 लाख रुपये के निवेश के बाद कमाएं हर माह 1 लाख रूपये

मशीन लगवाते समय इन बातों का अवश्य रखें ध्यान

अगर आप WaterATM मशीन को लगाना चाहते हैं, तो आप हमेशा ऐसी कंपनी की मशीन का चयन भी कर सकते है, जिसकी गुणवत्ता अच्छी हो और वह काफी लंबे समय तक चल सके.

READ MORE  Fertilizer and Seed License: 10वीं पास व्यक्ति ले सकता है खाद-बीज बेचने का लाइसेंस, जानें आवेदन का तरीका

मशीन के लिए आपको लगभग 50 से 200 वर्ग फुट तक का स्थान लेना होगा.
साथ ही इस बात भी ध्यान रहे कि मशीन को सुचारु रुप से चलाने के लिए कामर्शियल इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी होना चाहिए.

Advertisement
इन स्थानों पर इस मशीन को लगाने से मिलेगा डबल मुनाफा

अगर आप भी इस मशीन से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस स्थान का चयन सही तरीके से करना होगा. ऐसे स्थान का चयन करें, जहां लोग आते-जाते हों और भीड़-भाड़ बनी रहे. जैसे कि-

स्कूल व कॉलेज के बाहर
बाजार
बस स्टेंड पर
रेलवे स्टेशन
निजी व सरकारी अस्पताल के पास
ऑफिस क्षेत्रों के पास
मॉल, पैट्रोल पंप पर
टूरिस्ट प्लेस पर आदि.

इस मशीन को ऐसे लगवाएं

भारत में ऐसी बहूत सारी कंपनियां हैं, जो WaterATM मशीन को बनाने का काम कर रही हैं. जो अलग-अलग कंपनी की अपने स्तर पर विभिन्न मशीन भी होती हैं, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती है.

Advertisement

अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं, तो आप इस मशीन को लगवाने के लिए सीधे तौर पर दिल्ली जल बोर्ड से संपर्क भी कर सकते हैं जिससे आप इस मशीन किसी भी अन्य स्थान पर लगाना चाहते है उसके लिए आपको परमिशन मिल सके. (दिल्ली जल बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 1916, 155355, 155345).

कॉल के बाद कर्मचारी आपके क्षेत्र का मुआयना भी करेंगे. सब कुछ सही होने पर आपको मशीन लगाने की मंजूरी सरलता से मिल जाएगी. ठीक उसी तरह से आप जिस भी राज्य या इलाकों में रहते हैं. वहां के जल बोर्ड से संपर्क कर ॅंजमत।ज्ड मशीन लगाने की मंजूरी ले सकते हैं.

READ MORE  Fertilizer and Seed License: 10वीं पास व्यक्ति ले सकता है खाद-बीज बेचने का लाइसेंस, जानें आवेदन का तरीका
मशीन के लिए लें लोन

आपके पास WaterATM मशीन लगाने के लिए पैसे नहीं हैं, तो इसके लिए आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक से भी संपर्क भी कर सकते हैं, जो इस तरह की मशीन लगाने के लिए लोगों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कुछ बैंक
इस मशीन के लिए कम ब्याज पर भी लोन दे सकता हैं.
लेकिन इस बात का अवशय ध्यान रखें कि बैंक भी आपका
लोन पास करने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होता है.
जैसे कि बैंक को अपने बिजनेस का 1 प्रोजेक्ट तैयार करके उन्हें समझाना होगा
और साथ ही प्रोजेक्ट की 1 कॉपी बैंक में जमा भी करनी होगी.
इसके बाद बैंक का 1 कर्माचरी आपके उस क्षेत्र का सर्वे करने के लिए आएगा,
जिस जगह पर आप इस मशीन को लगाने वाले हैं.
इसके बाद ही आपका लोन पास किया जाएगा.

घर बैठे ऐसे लगवाएं मशीन

अगर आपको बाजार में मिलने वाली मशीन की सही तरीके से जानकारी नहीं हैं, तो आप ऐसे कंपनियों से भी संपर्क कर सकते है, जो आपके बजट के मुताबिक, खुद सभी कार्यों को करके आपके क्षेत्र में मशीन को लगाकर देंगी. इसके लिए बस आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

READ MORE  Fertilizer and Seed License: 10वीं पास व्यक्ति ले सकता है खाद-बीज बेचने का लाइसेंस, जानें आवेदन का तरीका

सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट https://www.sarvajal.com/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको श्रवपद ने के विकल्प पर जाना है. फिर Franchise के विकल्प पर जाना है.
इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज करना होगा.

Advertisement

सभी जानकारी सही होने पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा आपको फोन किया जाएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि कहां और किस तरह की WaterATM मशीन को आप लगाना चाहते हैं.

फिर आपके पास कुछ दिनों के बाद कंपनी के कर्मचारी आएंगे और मशीन को लगाकर आपको सौंप जाएंगे.
ऑनलाइन इन वेबसाइट्स से खरीदें WaterATM मशीन

आज के इस आधुनिक समय में ऐसे कई तरह के प्लेटफॉर्म आ गए हैं,
जो बड़ी-बड़ी मशीन को भी ऑनलाइन बेचने का काम करते हैं.
वो भी लोगों के बजट के मुताबिक मशीन को बेचते हैं.
इसी के चलते की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर WaterATM मशीन को
ऑनलाइन बेचा जाता है, जिसमें उस मशीन से जुड़ी सभी डिटेल
व अन्य कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई होती है.
ताकि ग्राहक को इसे खरीदने में किसी भी तरह की परेशानी न हो.

Advertisement

IndiaMART इस वेबसाइट पर कई तरह की WaterATM मशीन मिलती हैं. जिनकी कीमत हजारों से लेकर लाखों रुपए तक होती है.- https://www.exportersindia.com/indian-suppliers/water-vending-machine.htm की वेबसाइट पर भी आप इस मशीन को खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर आप पहले कॉल करके भी मशीन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. –
amazon पर भी WaterATM मशीन मिलती हैं. यहां से भी आप इसे खरीद सकते हैं.

Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

गाय के गोबर से जुड़े ये बिजनेस आइडिया आपको बना देंगे मालामाल, किसान भाई जरूर आजमाएं

Aapni Agri Desk

Business Idea: घर बैठे दूध से स्वदेशी उत्पाद बनाएं और कमाएं लाखों रूपये, जानें बनाने की का तरीका भी

Aapni Agri Desk

जानिए शराब का ठेका खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया और लाइसेंस शुल्क

Bansilal Balan

Leave a Comment