Movie prime

अपने घरों में ऐसे लगाएं बादाम का पेड़, 50 सालों तक होगी मोटी कमाई

 
अपने घरों में ऐसे लगाएं बादाम का पेड़, 50 सालों तक होगी मोटी कमाई
Aapni Agri, Farming बादाम खाने से दिमाग तेज होता है. ये तो सभी जानते ही होगें. लेकिन क्या आप जानते हैं बादाम के पेड़ कैसे लगाए जाते हैं. क्या इस पेड़ों को अपने घरों में लगाया जा सकता है. आपके इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिल जाएंगे. आपकी जानकारी के अनुसार ये बता दें कि आज के टाईम में बादाम के दाम देश-विदेश के बाजार में काफी ज्यादा हैं. देखा जाए तो इनकी मांग भी इनके दाम की तरह ही है. लोग इसका सेवन ड्राई फ्रूट्स की तरह भी करते हैं. शादी-पार्टी के दौरान तो बादाम का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. ऐसे में किसानों के लिए बादाम की खेती सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. तो आइए अब जान लेते हैं कि घर में आप बादाम के पेड़ को कैसे लगा लगाएं ताकि आप भी समय पर इससे अच्छा लाभ पा सकें. Also Read: टमाटर की 5 हाइब्रिड किस्मों से किसानों को मिलेगा अच्छा मुनाफा, जानें कैसे
ऐसे लगाएं घर में बादाम के पेड़
बादाम का पेड़ अपने घर या फिर अपने आस-पास की खाली जगह पर लगाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी खेती के लिए तापमान का ध्यान अवश्य रखना होगा. बता दें कि बादाम के पेड़ के लिए तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक अच्छा माना जाता है. इसके अलावा जिस भी मिट्टी में आप इसका पेड़ लगा रहे हैं, तो उसे करीब 3 से 4 बार अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए. फिर आपको इसमें बादाम का पौधा लगाना होगा और ऊपर से ठीक-ठाक मात्रा में पानी डालना है. इसके बाद आपको इस बात पर भी ध्यान रखना है कि कम से कम पौधे पर 1 महीने तक सीधे तौर पर धूप न पड़ने दें. क्योंकि इस दौरान पौधे जल्दी मुरझाने के चांस अधिक होते हैं. इसलिए समय-समय पर पौधे की देखभाल जरूर करें.
इन जगहों पर हो रही है बादाम की खेती
वैसे तो देश के कई हिस्सों में बादाम की खेती भी की जाती है. लेकिन इस टाईम खास तौर पर भारत के कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तिब्बत के किसानों के द्वारा बादाम की खेती अधिक की जा रही है.
50 सालों तक कमाएं मुनाफा
अगर कोई भी किसान भाई अपने खेत या फिर अपने घर में बादाम का पेड़ लगाता है, तो वह इसे 1 बार लगाकर और अच्छी तरह से कड़ी मेहनत करके इसे विकसित कर देता है तो किसान इसे करीब-करीब 50 सालों तक सरलता से फल प्राप्त कर सकता है. बादाम के हर 1 पेड़ से कई सालो तक बादाम की पैदावार प्राप्त की जा सकती हैं.