Aapni Agri, Breaking
हरियाणा के सिरसा में एक किसान घग्गर में बह गया.
नेजाडेला खुर्द गांव का किसान सोहनलाल घग्गर अपना ट्यूबवेल संभालने के लिए तीन-चार साथियों के साथ नदी किनारे उतरा था।
लेकिन पैर फिसलने से वह पानी में बह गया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सोहन लाल अपने कुछ साथियों के साथ पानी कम होने पर घग्गर किनारे बने सरकारी बांध के किनारे ट्यूबवेल चलाने गया था।
अचानक सोहनलाल का पैर फिसल गया और वह घग्गर में गिर गया।
उसके साथियों ने उसे बचाने के लिए रस्सी फेंकी, लेकिन उसे पकड़ नहीं सके, तेज बहाव के कारण वह बह गया।
किसान की तलाश में जुटे गोताखोर
किसानों ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और प्रशासनिक अधिकारी एंबुलेंस लेकर पहुंचे.
मौके पर गोताखोर बुलाकर उसकी तलाश की जा रही है। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका पता नहीं चल सका.
बता दें कि घग्गर में फिलहाल 25 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है.
गांव के सरपंच रमेश कंबोज का कहना है कि किसान की तलाश जारी है।
सोहनलाल के हैं दो बच्चे
सोहन लाल शादीशुदा है और उसकी पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी है। सोहन लाल के दो बच्चे हैं।
बेटा 20 साल का है और बेटी 17 साल की है.
सोहनलाल मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।
नेजाडेला खुर्द, सहरानी, मल्लेवाला के लोग घग्गर नदी पर पहुंच गए हैं।
Also Read:Sirsa News: बाढ़ से 216 ट्यूबवेल, 183 कमरे और 158 ढाणियां क्षतिग्रस्त