How earn from cow dung: गुड़ गोबर करना' ये वाला मुहावरा आप सबने कभी ना कभी जरूर सुना होगा. इसका अर्थ होता है किसी काम का बिगड़ जाना. इस कहावत से ये स्पष्ट होता है कि गोबर का उतना महत्व नहीं है जितना कि गुड़ का होता है. लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि गोबर को गुड़ के बराबर महत्व भले ही ना दिया गया हो,
How earn from cow dung: गोबर गुड़ से कम महत्वपूर्ण नहीं
लेकिन गोबर गुड़ से कम महत्वपूर्ण नहीं है. आप गांव से हों या शहर से गोबर तो जरूर देखा ही होगा. अगर शहर से हैं तो आपकी आंखों के सामने पड़े गोबर की कोई वैल्यू नहीं है, हां गांव के लोग इसका थोड़ा उपयोग समझते हैं. हालांकि अगर हम कहें कि गोबर से आप तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं तो गांव से जुड़े लोग भी एकाएक इस बात पर अपनी सहमति नहीं जता पाएंगे.
Also Read: Delhi Haryana Weather: दिल्ली हरियाणा में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम How earn from cow dung: गोबर के क्या हैं उपयोग
गोबर आप सब ने देखा है. वो इतना पापुलर है कि नींद में भी देख कर आप पहचान जाएंगे कि ये गोबर ही है. लेकिन गोबर के उपयोग के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. इसका सबसे बड़ा उपयोग जैविक खाद बनाने में किया जाता है. इससे ऐसी खाद बनाई जाती है जो पूरी तरह केमिकल फ्री होती है जिसके उपयोग से न सिर्फ मिट्टी की उर्वरा शक्ति मजबूत होती है बल्कि फसलों से मिलने वाली पैदावार भी हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है.
How earn from cow dung: गोबर से ऐसे होगी कमाई
गोबर से बनने वाली खाद और उपयोगी ईंधन के बारे में हमने जान लिया. अब हम ये जान लेते हैं कि गोबर से कमाई कैसे कर सकते हैं. दरअसल बीते कुछ सालों में गोबर पर कई प्रयोग किए गए जिसके बाद इसके उपयोग में बढ़ोतरी हो गई. अब गोबर से सिर्फ ऊपले ही नहीं बल्कि वॉर्निश और पेंट भी बनाए जाते हैं. इससे बनने वाले पेंट सामान्य केमिकल पेंट की तरह ही काम करते हैं जो कमाई का बेहतर जरिया हैं. इसके अलावा गोबर से गोकास्ट बनाए जाते हैं. गोकाष्ठ आपके लिए नया चीज हो सकता है, दरअसल ये गोबर को आकार देकर लकड़ी की तरह बना कर सुखाया जाता है जिसे गोकाष्ठ कहते हैं.
Also Read: Top 5 varieties of Ladyfinger: भिंडी की 5 हाइब्रिड किस्में जो देगी भरपूर उत्पादन, जानें खेती करने का तरीका How earn from cow dung: गोबर से कमाई
गोबर से कमाई का एक और स्त्रोत है और वो है इससे बनने वाली धूपबत्ती और अगरबत्ती जिसका उपयोग पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यों में किया जाता है. आपको बता दें गोबर को जलाकर बनने वाली राख के भी बहुत से उपयोग हैं इस राख से होम गार्डनिंग करने वाले लोगों के लिए गार्डन फर्टिलाइजर बनाया जाता है. इन चीजों की बाजार मांग और कीमत दोनों काफी है.