पशुपालकों की किस्मत बदल देगा ड्रैगन चिकन, डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा में बिकता है एक मुर्गा
Jun 29, 2023, 12:09 IST
यहां होता है ड्रैगन मुर्गे का पालन
आज हम जिस मुर्गे को पालने की बात करने जा रहे हैं. उसका नाम ’डॉन्ग टाओ’ या ’ड्रैगन चिकन’ है. दुनिया का सबसे महंगे मुर्गे में इसकी गिनती होती है. इस वक्त ये मुर्गे केवल वियतनाम में ही मिलते हैं. लेकिन देश भर में इस मुर्गे की बहूत ज्यादा डिमांड है. इसकी मांग को देखते हुए वियतनाम के अलावा कुछ अन्य देशों में भी इसका पालन किया जाने लगा है. वहीं, भारत में फिलहाल कई लोगों को इस मुर्गे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. Also Read: पशुपालन के लिए यह सबसे अच्छा मौका, सरकार गाय-भैस खरीदने पर दे रही 40 हजार रुपयेइतनी है कीमत
अगर बाजार में इस मुर्गे की कीमत के बारे में बात करें तो 1 ड्रैगन चिकन लगभग 2000 डॉलर में बिकता है. इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 1.63 लाख रुपये है. हालांकि, विएतनाम में भी इसे महंगा होने के कारण लोग ज्यादा नहीं खाते हैं. इसे वहां केवल लूनर न्यू ईयर के अवसर पर खाया जाता है. वहीं, भारत में भी इस मुर्गे को पालकर किसान अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो लोग ड्रैगन चिकन का पालन करना चाहते हैं. उन्हें सबसे पहले वियतनाम से इसके बच्चे को मंगवाना पड़ेगा.पालने के लिए खुले जगह की आवश्यकता
वैसे तो ड्रैगन चिकन का पालन भी अन्य साधारण मुर्गों की तरह ही होता है. लेकिन इनकी खुराक बहूत थोड़ी ज्यादा होती है. लेकिन इन्हें बंद जगहों पर पालना बहूत मुश्किल है. इससे उनकी जान को खतरा रहता है. ऐसे में इन मुर्गों को पालने के लिए बड़े व खुले जगह की आवश्यकता होगी. इस व्यवसाय से जुड़े कुछ लोग बताते हैं कि ड्रैगन चिकन को बढ़ने में लगभग एक साल या उससे अधिक भी समय लग सकता है. ऐसे में किसान अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए खेती के अलावा ड्रैगन मुर्गा पालने पर विचार कर सकते हैं.Mon,27 Jan 2025
इस नस्ल की बकरी आपकों बना देगी मालामाल?
Mon,27 Jan 2025
जरबेरा की खेती कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए विस्तार से
Mon,27 Jan 2025
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा? जानिए आवेदन प्रक्रिया
Sat,25 Jan 2025
ये काली बकरी पालने से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे
Fri,17 Jan 2025