Aapni Agri
फसलें

कई बीमारियों को दूर करता है दस बजिया का फूल, जानें इसे अपने घर में उगाने का आसान तरीका

कई बीमारियों को दूर करता है दस बजिया का फूल, जानें इसे अपने घर में उगाने का आसान तरीका
Advertisement

Aapni Agri, Farming

दस बजिया फूल लगभग सभी लोगों ने देखा होगा लेकिन उनका नाम सुनकर शायद कन्फ्यूज हो जाएंगे.
क्योंकि इसे नौबजिया, टेबल रोज, मोस रोज आदि के नाम से भी जाना जाता है.
देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में लोग इसे अलग-अलग नाम से बुलाते हैं.
दिलचस्प करने वाली बात यह है कि दस बजिया ऐसा फूल है,
जिसमें कोई सुगंध नहीं होता है. यह सुबह खिलता है
और शाम तक वापिस मुरझा जाता है.
हालांकि इसका रंग आपके घर और बगीचे की शोभा बढ़ाने का काम भी करता है.
ये बता दें कि इस फूल को दस बजिया इसलिए कहते हैं
क्योंकि यह फूल सूरज उगने के बाद खिलता है.
लगभग 10 से 12 बजे के बीच यह फूल पूरी तरह से खिल उठता है.
तो आइए दस बजिया फूल के बारे में विस्तार से जानें.

READ MORE  Garlic Varieties: कृषि वैज्ञानिकों ने ईजाद की लहसुन की 4 नई किस्में, प्रति एकड़ होगी 80 से 100 क्विंटल पैदावार
Also Read: जुलाई महीने में करें सिर्फ इन 3 दालों की खेती, लंबे समय तक नहीं पड़ेगी कमाने की जरूरत
स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है यह फूल

दस बजिया हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है. इसमें फ्लेवोनोइड्स, अल्कलॉइड्स, पॉलीसेकेराइड्स, फैटी एसिड, टेरपेनोइड्स, स्टेरोल्स, प्रोटीन, विटामिन और खनिज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस फूल से सनबर्न, कीड़े काटना, एक्जिमा, खुजली, स्किन की सूजन, फोड़े-फुंसी, दाग-धब्बों आदि जैसी समस्या को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. बाजार में इस फूल की काफी ज्यदा डिमांड है. कई दवा बनाने वाली कंपनियां मुंह मांगी कीमत में इस फूल को खरीदने को तैयार रहती हैं.

Advertisement
ये है उगाने का तरीका

दस बजिया फूल को अपने घर में आसानी से छोटे गमलों में उगा सकते हैं. वैसे तो इस फूल को किसी भी मिट्टी में उगा सकते है लेकिन अधिक उत्पादन के लिए रेत वाली मिट्टी का उपयोग किया जाता है. वहीं, इसके पौधों को नाइट्रोजन काफी पसंद होता है. विशेषज्ञ बताते हैं कि इनके पौधों में जितना नाइट्रोजन डालें, उतना ही ज्यादा फूल खिलते हैं. इसके लिए गोबर खाद व वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

READ MORE  Carrot Farming: एंटीऑक्सीडेंट के खजाने काली गाजर से किसान प्रति एकड़ कमा सकता है लाखों, जानें तरीका

गमले में मिट्टी और खाद डालने के बाद दस बजिया फूल के पौधों को सही तरीके से लगाएं. कुछ दिन बाद फूल खिलने लगेंगे. इसमें खास बात यह है कि इसको ज्यादा केयर करने की भी आवश्यकता नहीं होती है. केवल नियमित रूप से सुबह पौधों में पानी डालना होता है. फूल तैयार होने के बाद हर रोज सुबह आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम शुरू कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

अब राजस्थान में कभी नहीं होगी सिंचाई के लिए पानी की कमी, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Bansilal Balan

जानिए क्या है लाल चंदन के पेड़ की कीमत? सरकार से इसकी खेती के लिए मिलेगा अनुदान

Bansilal Balan

मूली की खेती देगी कम समय और लागत में अधिक मुनाफा! जानें कैसे

Bansilal Balan

Leave a Comment