Aapni Agri
कृषि विशेषज्ञ सलाह

DAP खाद के नुकसान से ऐसे बचें, जानिए खेत में खाद डालने की विधि और तरीका

DAP खाद के नुकसान से ऐसे बचें, जानिए खेत में खाद डालने की विधि और तरीका
Advertisement

Aapni Agri, Farming

किसान भाइयों के लिए खाद कितनी जरूरी है, इसके बारे में तो हम सब लोग अच्छी तरह से जानते ही हैं.

अच्छी फसल के लिए किसान बाजार में मिलने वाली कई खाद जैसे कि DAP Khad, उर्वरक आदि को खरीदकर खेतों में डलते हैं.

Advertisement

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इन खादों के इस्तेमाल (Use of Fertilizers) से खेत के साथ-साथ फसल को भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है और आज कल तो इतनी नकली खाद है की पता नहीं चलता

DAP खाद के नुकसान

जैसे कि इस खाद के फायदे हैं ठीक उसी तरह से इसके नुकसान भी है.
खेत में अधिक मात्रा में DAP खाद का इस्तेमाल करने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता खत्म हो जाती है.

READ MORE  Farming: फसलों में डालें गोबर या वर्मी कंपोस्ट खाद? जानें दोनों में अंतर व फायदे

Also Read: Business Idea: अद्भुत बिजनेस! 2.15 लाख रुपये के निवेश के बाद कमाएं हर माह 1 लाख रूपये

Advertisement

इसके अलावा इसका छिड़काव खेत में उगने वाली सब्जियों में भी कुछ मात्रा में इसके केमिकल पाए जाते हैं.

खास तौर पर अनाज, सब्जियों व फलों में DAP खाद के केमिकल (DAP fertilizer chemicals) पाए जाते हैं.

बारिश के समय यह केमिकल (Chemical) तेजी से फैलता है. दरअसल, जब बारिश होती है, जो खेत की मिट्टी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पानी के बाहाओं से चली जाती है.

Advertisement

Also Read: Pashu Kisan Credit Card: पशुपालकों को मिल रहा है 3 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

READ MORE  Mustard-Soybean Weekly Report 27 November to 2 December: कम मांग के कारण सरसों के भाव में स्थिरता वहीं सोयाबीन में आई गिरावट, जानें तेजी-मंदी रिपोर्ट

ऐसे में खाद का केमिकल भी दूसरे खेत व सब्जियों में भी मिल जाता है, जिसे इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है.

ऐसे करें सही तरीके से खाद का इस्तेमाल

अगर आप DAP खाद के इस्तेमाल खेत में अच्छी फसल पाने के लिए करते हैं, तो आपको इसे खेत में कुछ इस तरीके से डालना चाहिए.

Advertisement

Also Read: Paddy Nursery: खेत में धान के बीज बोने से पहले बरतें ये सावधानियां, नहीं तो फसल को होगा नुकसान

इसे खेत में बुवाई से समय करें. खेत के 1 एकड़ जमीन में आपको सिर्फ 50 किलो तक की DAP खाद को डालना है.

READ MORE  Leaf Miner Disease: सरसों की फसल में आया लीफ माइनर रोग, ऐसे करें नियंत्रण

इससे अधिक नहीं. क्योंकि इसमें 18% नाइट्रोजन और 46 परसेंट फास्फोरस शामिल होता है, जिसका अधिक इस्तेमाल फसल को बर्बाद भी कर सकता है.

Advertisement
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

Monsoon 2023: देश में कब प्रवेश करेगा मानसून? मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट किया जारी, आपके लिए चिंता का विषय

Aapni Agri Desk

किसान कर सकते हैं इन कीटनाशकों का प्रयोग, सभी प्रकार के कीड़ों का हो जाएगा सफाया

Aapni Agri Desk

बासमती धान में इस रोग का मंडराया खतरा, तुरंत करें इस कीटनाशक का छिड़काव

Aapni Agri Desk

Leave a Comment