Aapni Agri
पशुपालन

गाय-भैंस और बकरी पालने से पहले जानें किसका दूध होता है सबसे बढ़िया, जानें पूरी डिटेल

गाय-भैंस और बकरी पालने से पहले जानें किसका दूध होता है सबसे बढ़िया, जानें पूरी डिटेल
Advertisement

Aapni Agri, Animal Husbandry

आपने अक्सर यह भी सोचा होगा कि किस पशु का दूध आपके लिए सबसे बढ़िया होता है. बाजार में कई पशुओं का दूध मिलता है. जैसे कि गाय-भैंस और बकरी आदि पशुओं का दूध मार्केट में उपलब्ध हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कुछ किसान भाई तो अधिक लाभ कमाने के लिए खेती के साथ पशुपालन भी करते हैं.

गांव में रहने वाले अधिकतर लोगों का रोजगार का स्रोत दुग्ध व्यवसाय होता है. देखा जाए तो लोगों के द्वारा सबसे अधिक गाय-भैंस और बकरी का दूध खरीदा भी जाता है. लेकिन इन तीनों पशुओं में से किसका दूध मानव शरीर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. आज हम इसके बारे में जानेंगे.

Advertisement
किस पशु का दूध होता है लाभकारी

वैसे तो गाय-भैंस और बकरी तीनों ही पशुओं का दूध हमारी सेहत के लिए लाभकारी होता है.
लेकिन गाय के दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन-D अधिक पाया जाता है.
इस दूध को पीने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं
और आखों व बालों को भी यह मजबूत भी बनाता है.
रिसर्च में पाया गया है कि गाय के दूध में लगभग 160 कैलोरी पाई जाती है.
अगर आपने गाय का दूध पीया है, तो आपने पाया होगा कि यह दूध बहुत ही ज्यादा पतला होता है.
इसमें 90 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है
और फिर यह शरीर को हाइड्रेट करने का काम भी करता है.

READ MORE  Pashudhan Bima Yojana: पशुओं को करवाएं बीमा, मिलेंगे ये फायदे

Also Read: गिनी फाउल पक्षी से कमाएं 8 से 10 लाख रुपये, जानें कैसे

भैंस का दूध

इस पशु का दूध बहुत ही ज्यादा गाढ़ा होता है,
जो पचने में काफी टाईम लेता है.
लेकिन भैंस के दूध में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं.
यह दूध भी शरीर की हड्डियां मजबूत करने का काम करता है.
इस दूध की मुख्य खासियत ये है
कि यह दिल को लंबे टाईम तक स्वस्थ बनाए रखने में सहायता करता है.
शरीर का वजन बढ़ाने में भी यह मददगार है.
भैंस का दूध नींद की परेशानी को भी दूर करता है.

Advertisement
बकरी का दूध

गाय और भैंस के मुकाबले बकरी का दूध बहुत ही कम पिया जाता है. इसका दूध कई तरह की बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मदद करता है. खासतौर पर यह दूध डेंगू की बीमारी में बेहद मददगार होता है. बकरी के दूध में विटामिन-ठ,फास्फोरस, पोटेशियम आदि प्रोटीन पाया जाता है.

READ MORE  Animal Husbandry: प्रतिदिन 30 लीटर दूध देती है इस नस्ल की भैंस, होगी मोटी कमाई

इन तीनों पशुओं के दूध को पीने से शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है. ऐसे में गाय, भैंस और बकरी का दूध अलग-अलग परिस्थितियों में हर तरह से फायदेमंद है.

Advertisement
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

आत्मा योजना में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों को किया सम्मानित, जानें क्या है योजना और लाभ

Bansilal Balan

बरसात के मौसम में इन तरीकों से करें बकरियों की देखभाल, बीमारियां रहेंगी दूर

Bansilal Balan

Cow: पालें इन नस्लों की गाय, प्रतिदिन मिलेगा 50 लीटर से ज्यादा दूध

Bansilal Balan

Leave a Comment