Aapni Agri
पशुपालन

Bakrid 2023: आजकल बाजार में इस नस्ल के बकरों की जबरदस्त डिमांड, 55 से 60 किलो तक होता है वजन

Bakrid 2023: आजकल बाजार में इस नस्ल के बकरों की जबरदस्त डिमांड, 55 से 60 किलो तक होता है वजन
Advertisement

Aapni Agri, Animal Husbandry

आज से कुछ दिन बाद यानि कि 29 जून को देशभर में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इस्लाम धर्म में इस पर्व का काफी महत्व है. मुस्लिम समुदाय में बकरीद को सबसे पवित्र त्योहारों में से 1 त्योहार माना जाता है. हर साल लोग इस त्योहार को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. बकरीद में बकरे की भूमिका अहम होती है. क्योंकि इस त्योहार में बकरे की ही कुर्बानी भी दी जाती है. ऐसे में बाजार में इस वक्त वैसे नस्ल के बकरों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिनका वजन 55 से 60 किलोग्राम तक होता है. लोग ऐसे बकरों के लिए मुंह मांगी कीमत तक देने को तैयार हैं. तो आइये बकरों के कुछ खास नस्लों पर एक नजर डालें.

बांटने के लिए ज्यादा वजन वाले बकरों की डिमांड

Also Read: पालतू जानवरों का करवाएं बीमा, मिलेगी ये कई तरह की खास सुविधाएं

Advertisement

आम दिनों में बकरे बाजार में 20 से 25 किलोग्राम तक के उपलब्ध होते हैं. लेकिन बकरीद में कुर्बानी के बाद कई लोगों के बीच बकरे की मीट को भी बांटा जाता है. ऐसे में लोग इस त्योहार पर बड़े से बड़ा व मोटा ताजा बकरा खरीदना बहुत पसंद करते हैं. ताकि कम खर्च में वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मीट बांट सकें. वहीं, बकरीद में बकरे की कीमत भी आसमान छूने लगती हैं. बता दें कि बकरे के ऐसे कई नस्ल हैं, जिनका वजन आम तौर पर 40 से 55 किलोग्राम तक होता है. वहीं, दो से तीन नस्ल ऐसे भी होते हैं, जिनका वजन 60 किलो के पार होता है. इस नस्ल के बकरों को बकरीद के मौके पर काफी पसंद किया जाता है.

READ MORE  Animal Husbandry: सर्दी के मौसम में बढ़ाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध तो उन्हें खिलाएं ये आहार
इस नस्ल के बकरे की खासियत

इस वक्त बाजर में गोहिलवाड़ी नस्ल के बकरों की बहुत ज्यादा डिमांड है.
क्योंकि इस नस्ल के बकरों का वजन 50 से 55 किलोग्राम तक होता है.
यह ज्यादातर गुजरात में पाए जाते हैं.
इस नस्ले के बकरों की संख्या बेहद कम है.
यह काले रंग के होते हैं. खास बात यह है
कि इनके सींग देखने में मोटे व मुड़े हुए होते हैं.

लाख रुपये से ऊपर इस नस्ल के बकरों की कीमत

बाजार में इस टाईम जिस नस्ल के बकरों की मांग है. उसमें जखराना का नाम भी शामिल है. दरअसल, राजस्थान में 1 गांव का नाम जखराना है. इसी नाम पर इस नस्ल के बकरों का नाम पड़ा है. इनका वजह आमतौर पर 55 से लेकर 58 किलो वजन तक होता है. लेकिन इस नस्ल के कुछ बकरे 60 या उससे ज्यादा किलोग्राम के भी होते हैं. अगर संख्या की बात करें तो भारत में इनकी करीब 9 लाख आबादी है. वहीं, इनका भाव भी हमेशा लाख रुपये से ऊपर होता है. इस नस्ल के बकरों का रंग काला होता है लेकिन इनके मुंह और कमर पर सफेद धब्बे होते हैं.

Advertisement
इस नस्ल के बकरों की भी खूब डिमांड

इस टाईम कुछ लोग बाजार में अपनी जेब को देखते हुए 30 से 35 किलो तक के बकरे की भी ज्यादा डिमांड कर रहे हैं. जिसमें बरबरी नस्ल के बकरे बिल्कुल फिट बैठते हैं. इनका वजन 30 से 35 किलो तक ही होता है. यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं. खास बात यह है कि इस नस्ल के बकरों को भारत से विदेशों तक भेजा जाता है.

Advertisement
READ MORE  Animal Husbandry: सर्दी के मौसम में बढ़ाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध तो उन्हें खिलाएं ये आहार

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

पशुपालन के लिए यह सबसे अच्छा मौका, सरकार गाय-भैस खरीदने पर दे रही 40 हजार रुपये

Bansilal Balan

गर्मी और सूखे का फसलों और जानवरों पर प्रभाव और उनका निपटान, विस्तार से पढ़ें

Bansilal Balan

गाय-भैंस और बकरी पालने से पहले जानें किसका दूध होता है सबसे बढ़िया, जानें पूरी डिटेल

Bansilal Balan

Leave a Comment