Animal Husbandry: हरियाणा की ‘‘रेशमा’’ ने इतना दूध देकर बनाया अनोखा रिकाॅर्ड
Dec 11, 2023, 13:22 IST
Animal Husbandry: सुल्तान बुल
Animal Husbandry: यह सुल्तान बुल ही थे जिन्होंने नरेश बैनीवाल के परिवार को पूरे भारत में प्रसिद्ध किया। लेकिन अब सुल्तान इस दुनिया में नहीं है. सुल्तान की मौत के बाद अब नरेश बैनीवाल के परिवार ने मुर्रा नस्ल की भैंस पाली है, जिसका नाम उन्होंने रेशमा रखा है. अब यही रेशमा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. Also Read: Farmer Enterprise Award: किसानों को सरकार करेगी सम्मानित, यहां जानें योग्यता व आवेदन का तरीका
Animal Husbandry: मुर्रा नस्ल
Animal Husbandry: नरेश बैनीवाल ने रेशमा नाम की मुर्रा नस्ल की भैंस तैयार की है. जो पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस है। रेशमा ने जब पहली बार बच्चे को जन्म दिया तो उसने 19-20 लीटर दूध दिया. जिसके बाद राजा ने उसे तैयार किया. दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया. जब रेशमा तीसरी बार मां बनीं तो उन्होंने 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया। Animal Husbandry: क्योंकि रेशमा पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस है। रेशमा ने पहली बार बछड़े को जन्म देने के बाद करीब 19-20 लीटर दूध दिया था. इसके बाद राजा ने इसे तैयार किया तो दूसरी बार में रेशमा ने 30 लीटर और तीसरी बार में 33.8 लीटर दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया. Also Read: Student Suicide Case: महिला टीचरों के कारण छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात
Mon,27 Jan 2025
इस नस्ल की बकरी आपकों बना देगी मालामाल?
Mon,27 Jan 2025
जरबेरा की खेती कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए विस्तार से
Mon,27 Jan 2025
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा? जानिए आवेदन प्रक्रिया
Sat,25 Jan 2025
ये काली बकरी पालने से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे
Fri,17 Jan 2025