Aapni Agri
फसलें

1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए कमा सकते है किसान, जानें कैसे

1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए कमा सकते है किसान, जानें कैसे
Advertisement

Aapni Agri, Farming

देश में इन समय हर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रयास करते रहते हैं. किसान चाहे वह छोटा हो या बड़ा सभी का मकसद खेती करके मुनाफा कमा सकते है. इसके लिए देश के किसान आए दिन खेती में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. देश में ज्यादातर किसान आज भी परंपरागत खेती से जुड़े हुए हैं, वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग तरह की खेती करना चाहते हैं जिससे उनको अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

Also Read: किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह घास, जानें कैसे

Advertisement
परंपरागत खेती

आज हम इस लेख में किसानों को चंदन की खेती के बारे में जानकारी देंगे.
चंदन कि खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे देश के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी काफी ज्यादा मांग है.
चंदन की खेती में आप जितना पैसा खर्च करते हैं
उससे कई गुना इसमें मुनाफा भी होता है.
लेकिन, इसके लिए आपको कम से कम 10-15 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा.
इसमें लगने वाला खर्चा लगभग 1 लाख रुपए होता है और इसमें मुनाफा 60 लाख रुपए तक का हो सकता है.
इसमें सफेद चंदन के पेड़ों को सदाबहार माना जाता है
इससे निकलने वाले तेल और लकड़ी का औषधीय सामान बनाने में प्रयोग भी किया जाता है.
वहीं साबुन, कॉस्मेटिक्स, और पर्फ्यूम में सफेद चंदन के तेल को खुशबू के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है

READ MORE  Saffron Cultivation: ऐसी फसल जिसका प्रति किलो भाव है 3 लाख रूपये, जानें मोटा मुनाफा देने वाली फसलों के बारे में

Also Read: Fruit Farming: बड़े काम के हैं ये दो फल, एक एकड़ में कर ली खेती तो हर साल होगी लाखों की कमाई

कितने दिनों में तैयार होती है चंदन की लकड़ी

चंदन के पेड़ों को 2 तरीकों से तैयार किया जा सकता है
पहला है ऑर्गेनिक और दूसरा है परंपरागत तरीके से ऑर्गेनिक तरीके से चंदन के पेड़ तैयार करने में करीब 10 से 15 साल लग सकते हैं
और वहीं परंपरागत तरीके से पेड़ को तैयार होने में लगभग 20 से 25 साल का टाईम लगता है.
चंदन का पौधा अन्य पौधों की तुलना में काफी ज्यादा महंगा मिलता है,
लेकन अगर आप कई सारे पौधे 1 साथ खरीदेंगे तो यह आपको औसतन 400 रुपए में मिल जाएगा.

Advertisement
ऑर्गेनिक
कितनी मिल सकती है कीमत

भारत में चंदन की लकड़ी की कीमत लगभग 8-10 हजार रुपए किलो मिलती है तो वहीं विदेशों में कई बार इसकी कीमत 20-25 हजार रुपए मिलती है. वहीं 1 पेड़ में लगभग 8-10 किलो लकड़ी आराम से मिलती है. वहीं जमीन के अनुसार बात करें तो एक एकड़ में चंदन के पेड़ से 50 लाख कमा सकते है

READ MORE  Leaf Miner Disease: सरसों की फसल में आया लीफ माइनर रोग, ऐसे करें नियंत्रण

Also Read: Summer Garden Plants: गर्मियों में लगाएं ये 7 पौधे

Advertisement
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

दिल्ली और उत्तर भारत में 100 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, जानिए महंगाई का कारण

Bansilal Balan

गर्मी और सूखे का फसलों और जानवरों पर प्रभाव और उनका निपटान, विस्तार से पढ़ें

Bansilal Balan

बिना पेट्रोल-डीजल और बिजली के चलेगा यह ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत

Bansilal Balan

Leave a Comment