Aapni Agri
फसलें

आर्गेनिक खेती के लिए ऐसे तैयार करें जैविक कीटनाशक, घर पर ही मिल जाएगी सारी सामग्री

आर्गेनिक खेती के लिए ऐसे तैयार करें जैविक कीटनाशक, घर पर ही मिल जाएगी सारी सामग्री
Advertisement

Aapni Agri, Farming

देश के किसानों का रूझान धीरे-धीरे आर्गेनिक खेती की और बढ़ रहा है. लेकिन आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को सबसे बड़ी समस्या इसकी खेती में छिड़कने वाली जैविक कीटनाशकों की आती है. कई बार जानकारी के अनुसार किसान सही तरीके से कीटनाशक तैयार नही कर पाते हैं. जिससे फसल में विभिन्न कीट, बीमारियों और व्याधियों का प्रकोप बढ़ जाता है. तो आइये है जानते हैं आर्गेनिक खेती के डॉक्टर कहे जाने वाले हरियाणा के डॉ. अजय कुमार बोहरा से प्रमुख जैविक कीटनाशकों को बनाने की विधियां.

Also Read: Pashu Kisan Credit Card: पशुपालकों को मिल रहा है 3 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

Advertisement
तमाखू जैविक कीटनाशक
तमाखू जैविक कीटनाशक

इसके निर्माण के लिए बाजार से वेस्ट बचने वाली तमाखू खरीद लें.
और फिर उसमे एक बड़े ड्रम में पानी भरकर उसमें घोल दिया जाता है.
तैयार कीटनाशक को छानकर उसमें कुछ पानी मिलाकर पौधों की जड़ों में डाल देते हैं.
इसके छिड़काव से पौधों की जड़ के रोग या दीमक नष्ट हो जाते हैं.
जिससे उत्पादन में भी काफी मुनाफा होता है.

READ MORE  Garlic Varieties: कृषि वैज्ञानिकों ने ईजाद की लहसुन की 4 नई किस्में, प्रति एकड़ होगी 80 से 100 क्विंटल पैदावार
नीम जैविक कीटनाशक

इसके लिए नीम की निंबोलियां, पत्तियां और पतली टहनियों की काफी ज्यादा जरूरत पड़ती है. इसको अच्छी तरह सड़ाने के बाद उसे छानकर फसलों पर स्प्रे किया जाता है. इससे फंगस और विभिन्न प्रकार कीट पौधों पर नहीं लगते हैं.

निंबोली जैविक कीटनाशक

नीम की निंबोलियों से भी यह स्प्रे तैयार की जाती है.
इसके लिए 30 किलो निंबोलियों को लेकर उन्हें बारीक पीस लेते हैं.
जिसके बाद 1 ड्रम में 150 लीटर पानी लेकर उसमें डाल देते हैं.
इसके अलावा इसमें 10 किलो बेसन और 10 किलो गुड़ डाल दिया जाता है.
तीन महीने बाद यह साल्युशन तैयार हो जाता है.
इसके स्प्रे से विभिन्न प्रकार के कीटाणुओं से पौधों को बचाया जा सकता हैं.

Advertisement

Also Read: भारत में सदियों से जैविक कीटनाशकों का प्रयोग किया जा रहा है, कई फसल रोगों पर रहता है पूरा नियंत्रण

READ MORE  Saffron Cultivation: ऐसी फसल जिसका प्रति किलो भाव है 3 लाख रूपये, जानें मोटा मुनाफा देने वाली फसलों के बारे में
तमाखू जैविक कीटनाशक
माइक्रोन्यूट्रिएंट्स

इसे विभिन्न प्रकार डी-कम्पोजर अन्य जैविक उत्पादों की सहायता से इसे तैयार किया जाता है. यह पौधों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ती करता है.

पैदावार में होगा इजाफा

डॉ. अजय बोहरा का यह कहना हैं कि शुरू-शुरू में जैविक खेती करने वाले किसानों के सामने यह समस्या काफी ज्यादा आती है कि विभिन्न जमीनी बीमारियों, कीटों और व्याधियों से कैसे अपनी फसल को बचाया जा सकें. ऐसे में किसानों के लिए यह सभी जैविक कीटनाशक बेहद लाभदायक है जिससे न सिर्फ उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि गुणवत्ता में भी इजाफा होगा.

Advertisement

Also Read: Cultivation of Cassava: लाखों में कमाई करनी है तो करें कसावा की खेती, जानिए इससे आप कितने बिजनेस कर सकते हैं

READ MORE  Leaf Miner Disease: सरसों की फसल में आया लीफ माइनर रोग, ऐसे करें नियंत्रण

 

Advertisement
Advertisement

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapniagri.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapniagri.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

खेत में धान के बीज बोने से पहले बरतें ये सावधानियां, नहीं तो फसल को हो सकता है नुकसान

Bansilal Balan

आत्मा योजना में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों को किया सम्मानित, जानें क्या है योजना और लाभ

Bansilal Balan

Cultivation of Cassava: लाखों में कमाई करनी है तो करें कसावा की खेती, जानिए इससे आप कितने बिजनेस कर सकते हैं

Bansilal Balan

Leave a Comment