Movie prime

जानिए शराब का ठेका खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया और लाइसेंस शुल्क

 
जानिए शराब का ठेका खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया और लाइसेंस शुल्क
Aapni Agri, Bussiness Idea दारू का ठेका आप सभी लोगों ने कई स्थानो पर देखा होगा और साथ ही उनपर आपने यह भी लिखा देखा होगा कि अंग्रेजी व देसी दारू यहां भी मिलती है. लेकिन क्या आप भी जानते हैं कि 1 ठेका खोलने के लिए व्यक्ति को क्या कुछ नहीं करना पड़ता है. तो हजारों-लाखों रुपए खर्च करने भी पड़ते हैं और साथ ही ठेके की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहना होता है. अगर आप भी इस बिजनेस से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं और इसे खोलने के लिए जिज्ञासु हैं, तो आज हम आपने इस लेख में इस बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा भी करेंगे. ताकि अगर आप इसे खोलकर अपना बिजनेस चला सकें.
ऐसे खोले दारू का ठेका
जैसा कि आप जानते ही होगें कि हमारे देश में शराब बेचने के लिए लाइसेंस (license to sell liquor) यानी की सरकार की परमिशन होनी चाहिए. Also Read: Business Idea: अद्भुत बिजनेस! 2.15 लाख रुपये के निवेश के बाद कमाएं हर माह 1 लाख रूपये ये बता दें कि इस परमिशन के लिए आपको एक्साइज डिपार्टमेंट से लाइसेंस बनवाना चाहते है. जोकि कोई सरल काम नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, दारू के लाइसेंस के लिए इंसान को 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख से भी अधिक पैसे देने पड़ते हैं. अगर आप ये सोच रहे होंगे कि 1 ही लाइसेंस से हम शराब को सभी जगहों पर बेच सकते हैं, तो यह सरासर गलत है. क्योंकि Restaurant Bar Licence, Hotel Bar Licence, Resort Bar Licence, Civilian Club आदि के लिए डिपार्टमेंट के अलग-अलग लाइसेंस भी जारी किए जाते है जिसके लिए आपको अलग-अलग तरीकों से आवेदन व राशि का भुगतान भी करना होता है.
ऐसे करें लाइसेंस के लिए आवेदन?
अगर आप दारू के ठेके के लिए अपने घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्टेट की एक्साइज डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अगर आपको ऑनलाइन में समस्या आती है, तो आप ऑफलाइन तरीकों से शराब के ठेके के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको खुद को डिपार्टमेंट में जाना होगा और वहां के अधिकारी से बात करनी होगी. इसके बाद आपको अपने नगर के निगम या पालिका से Shop License लेना होगा और साथ ही एक GST नंबर भी प्राप्त करना होगा. इसके अलावा आपको अपनी दारू की दुकान या ठेके को MSME में भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए आपको MSME Certificate भी प्राप्त करना होगा.
ठेके के लिए जरूरी कागजात
जमीन के कागजात (Property Documents) (Id Proof) (यदि वह जगह रेंट पर ली गई हो तो) आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड (Address Proof) राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी (।ककतमे च्तववि) फोटो (Photo) बैंक डिटेल (Bank Account Details) बिजनेस पैन कार्ड (Business Pan Card) जीएसटी नंबर (GSTN Number) Email Id - Phone Number
दारू के ठेका का लाइसेंस के लिए राशि का भुगतान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दारू के लाइसेंस 5 तरह के होते हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. FL-3,FL-2, FL-3-A, FL-4 और RWS-2 अब आप सोच रहे होंगे कि इतने सारे लाइसेंस हैं. इनमें से कौन-सा लेना सही रहता है और कौन-सा नहीं. तो घबराएं नहीं दरअसल, यह सभी लाइसेंस अलग-अलग तरह के कार्य के लिए हैं. जैसे कि-
FL-3 लाइसेंस
यह Hotel Bar License होता है, जो कि 4 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक बनता है.
FL-2 लाइसेंस
यह Restaurant Bar License है, जिसे बनवाने के लिए करीब 1 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक बनता है.
FL-3-A लाइसेंस
यह Resort Bar License है, जिसे बनाने के लिए लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक खर्च करने होते हैं.
FL-4 लाइसेंस
यह Civilian Club License है, जिसके लिए 2 लाख से 4 लाख रुपए खर्च करने होते हैं.
RWS--2 लाइसेंस - यह वह लाइसेंस होता है, जिसके कारण आप सड़क पर दारू के ठेका की दुकान खोलकर शराब, वाइन और देसी दारू बेचते हैं. तो इसे बनवाने के लिए आपको 50 हजार रुपए से लेकर करीब 1 लाख रुपए तक ही खर्च करने होते हैं. लेकिन इसमें आपको सुरक्षा का बहुत ही अधिक ध्यान रखना होता है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शराब की दुकान पर लड़ाई व झगड़ा अधिक होने पर शराब के मालिक की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है.