Weather Alert: घना कोहरे से फसलें हो रही खराब, किसान ऐसे करें कोहरे का समाधान
Dec 30, 2023, 09:10 IST

Weather Alert: यूपी और एमपी के बुंदेलखण्ड समेत अन्य सभी पठारी इलाकों में कड़ाके की ठंड के दौरान घना कोहरा किसानों की चिंता बढ़ा रहा है. कोहरे से विशेषकर बागवानी फसलों के लिए पाले का खतरा पैदा हो गया है। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को लगातार परामर्श जारी किये जा रहे हैं। यूपी सरकार ने कृषि प्रभाव आधारित पूर्वानुमान का हवाला देते हुए दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भारी कोहरे को लेकर राज्य के किसानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी, लखनऊ और कानपुर समेत पूर्वी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक जिलों के अलावा बुंदेलखण्ड के सभी सात जिलों में दिन और रात में घना कोहरा छाने का अनुमान है। Also Read: Weather Updates: पंजाब हरियाणा और दिल्ली में घने कोहरे के आसार, राजस्थान में भी रहेगी धुंध
Weather
Weather

Weather Alert: किसानों के लिए सलाह
झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों को कोहरे के कारण उनकी बागवानी फसलों पर पाले के खतरे के प्रति आगाह किया है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों को पाले से बचाने के लिए कुछ कारगर तरीके अपनाने की सलाह दी है. इसमें 1 से 2 साल पुराने फलों के पौधों को पुआल, घास या पॉली शीट से ढकने की सलाह दी गई है। बांस की जाली को प्लास्टिक शीट से ढककर भी पौधों को ढका जा सकता है।Weather Alert: किसानों को सलाह दी गई
किसानों को सलाह दी गई है कि वे बागानों के चारों ओर केवल मल्चिंग करके हल्की सिंचाई करें। पाले से बचाव के लिए बगीचे में समय-समय पर हल्का पानी देना फायदेमंद होता है। जब भी पाला पड़ने की आशंका हो या मौसम विभाग द्वारा पाला पड़ने की चेतावनी जारी की जाए तो फसल में हल्की सिंचाई करनी चाहिए।Weather Alert: दवा से भी रोका जा सकता है
वैज्ञानिकों के मुताबिक फसलों को पाले से बचाने के लिए कुछ दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक लीटर पानी में 20 ग्राम यूरिया का घोल बनाकर छिड़काव करना प्रभावी होता है। इसके अलावा घुलनशील सल्फर 80 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी 40 ग्राम को 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव किया जा सकता है।Weather Alert: दवाओं का इस्तेमाल
यदि रबी फसलों को पाले का खतरा हो तो 1 लीटर सल्फ्यूरिक एसिड को 1000 लीटर पानी में घोलकर एक हेक्टेयर क्षेत्र में प्लास्टिक स्प्रेयर से छिड़काव करें। इसके अलावा, प्रति एकड़ 300 लीटर पानी में 600 से 800 ग्राम घुलनशील सल्फर का छिड़काव भी एक व्यवहार्य विकल्प है। Also Read: Killer Wife: अय्याशी के लिए दुल्हन ने अपनी आंखों के सामने पति को मरवाई सिर व सीने में गोलियां, ऐसे हुआ खुलासा