Movie prime

किसान का कमाल देखने आ रहे हैं दूर दूर से लोग ,एक ही पौधे पर उगा दिए बैंगन और टमाटर

बैतूल के खेड़ी गांव में रहने वाले किसान देवेंद्र दवंडे खेती में कुछ नया करने के लिए प्रयोग करते रहते हैं. इन प्रयोगों में वे सोशल मीडिया की भी मदद लेते हैं।
 
a
People are coming from far and wide to see the miracle of the farmer, who has grown brinjal and tomato on the same plant.

AAPNI AGRI:  किसान देवेंद्र दवंडे ने यूट्यूब पर देखकर तमिलनाडु से टर्की बेरी (जंगली भटा) के तीन पौधे मंगवाए थे. इसमें किसान देवेंद्र ग्राफ्टिंग कर बैगन और टमाटर लगाए. इस तरह से एक ही पौधे में दो प्रकार की सब्जियां लगी हुई हैं. तीन माह पहले किसान ने पौधों की ग्राफ्टिंग की थी. उसके परिणाम बेहतर आ रहे हैं.

 

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक किसान ने ऐसा कमाल किया कि लोग किसान की तारीफ कर रहे हैं. किसान ने ऐसी तकनीक का उपयोग किया कि एक पौधे में बैंगन और टमाटर एक साथ उगाए जा रहे हैं. इस पौधे  को लोग बड़े ही आश्चर्य से देख रहे हैं और इसे अजूबा मान रहे हैं. हालांकि, कृषि वैज्ञानिक इसे ग्राफ्टिंग विधि मानते हैं.

 

a

बैतूल के खेड़ी गांव में रहने वाले किसान देवेंद्र दवंडे खेती में कुछ नया करने के लिए प्रयोग करते रहते हैं. इन प्रयोगों में वे सोशल मीडिया की भी मदद लेते हैं।देवेंद्र ने ऐसा ही एक प्रयोग किया जिसमें एक पौधे में बैंगन और टमाटर की दो-दो वैरायटी पैदा हो रही हैं. 

खेती-बाड़ी की लेटेस्ट खबरों के अलावा ताजा मंडी भाव की जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

 

 

किसान देवेंद्र दवंडे ने यूट्यूब पर देखकर तमिलनाडु से टर्की बेरी (जंगली भटा) के तीन पौधे बुलवाए थे. इसमें किसान देवेंद्र ग्राफ्टिंग कर बैगन और टमाटर लगाए. इस तरह से एक ही पौधे में दो प्रकार की सब्जियां लगी हुई हैं. तीन माह पहले किसान ने पौधों की ग्राफ्टिंग की थी. उसके परिणाम बेहतर आ रहे हैं.