Movie prime

बेहद आसान तरीके से गमले में उगा सकते हैं अखरोट, जानिए कैसे

इसके बाद आपको अखरोट का उच्च क्वालिटी का बीज लाना है. और उसे करीब 3 दिन तक पानी में भिगोकर रखना है.
 
a
You can grow walnuts in a garden in a very easy way, know how.

 AAPNI AGRI: अखरोट को उगाना आसान काम नहीं होता है. अखरोट आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में उगाया जाता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में अखरोट की खूब खेती होती है.वहां की जलवायु और जमीन अखरोट की खेती के लिए काफी अच्छी होती है. अखरोट की खेती के लिए 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान को सही माना गया है.

 

a

लेकिन क्या आपको पता है आप अपने घर के गमले में भी अखरोट को उगा सकते हैं. सुनने में यह बात आपको भले ही अजीब लग रही होगी लेकिन यह सच है.गमले में अखरोट उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक गमला लेना होगा. उसमें मिट्टी, रेत और ऑर्गेनिक खाद को भरना होगा.इसके बाद आपको अखरोट का उच्च क्वालिटी का बीज लाना है. और उसे करीब 3 दिन तक पानी में भिगोकर रखना है.

 

a

 

इसके बाद गमले में दो-तीन इंच की गहराई पर बीज बो दें और उसकी सिंचाई करते रहें.गमले को घर में ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप आती हो. समय-समय पर उसकी खाद को चेक करते रहें. उसमें ऑर्गेनिक खाद देते रहें. नमी की जांच करते रहें. तीन-चार साल में ही उसमें फल उगना शुरू हो जाएंगे.

खेती-बाड़ी की लेटेस्ट खबरों के अलावा ताजा मंडी भाव की जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें