Movie prime

Fertilizer subsidy: नहीं महंगी होगी खाद, उर्वरक सब्सिडी के रूप 24 हजार करोड़ की मिली मंजूरी

 
Fertilizer subsidy: नहीं महंगी होगी खाद, उर्वरक सब्सिडी के रूप 24 हजार करोड़ की मिली मंजूरी
Fertilizer subsidy:  खरीफ सीजन में भी यूरिया समेत अन्य उर्वरकों के दाम नहीं बढ़ेंगे. केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पिछले साल की ही कीमत पर उर्वरक बेचने का फैसला किया है और किसानों को उर्वरक सब्सिडी बरकरार रखी है। Also Read: LPG Price 1 March: आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, आम चुनाव से पहले जनता को झटका
Fertilizer Subsidy- खरीफ सीजन के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला,24 हजार करोड़  रुपए की खाद्य सब्सिडी को दी मंजूरी - Fertilizer Subsidy details | Zee  Business Hindi
Fertilizer subsidy:  उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को उर्वरक सब्सिडी के तौर पर 24,420 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। सरकार के फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को 1 अप्रैल से सितंबर तक रियायती और सस्ती कीमतों पर उर्वरक मिलते रहेंगे डीएपी का 50 किलो का बैग 1,350 रुपये, एनपीके 1,470 रुपये और एमओपी 1,677 रुपये में उपलब्ध है।
Fertilizer subsidy:  तीन नये उर्वरक पेश किये गये
पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत तीन नए उर्वरकों को भी शामिल किया गया है। इनमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सल्फर के अलग-अलग अनुपात हैं, जिनका उपयोग मिट्टी के पोषक तत्वों के संतुलन को बनाए रखने और पैदावार बढ़ाने के लिए किया जाएगा। Also Read: Weather Update Today: दिल्ली-NCR में आज और कल बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल
Government Considering Rolling Out 2nd Phase Of Fertilizer DBT - खाद  सब्सिडी सीधे किसान के खाते में डालने पर विचार कर रही है सरकार
Fertilizer subsidy:  किसानों को पुरानी दर पर खाद
गौरतलब है कि उर्वरक सब्सिडी दरें वार्षिक या द्विवार्षिक आधार पर तय की जाती हैं। खरीफ 2024 में नाइट्रोजन के लिए 47.02 रुपये, फास्फोरस के लिए 28.72 रुपये, पोटाश के लिए 2.38 रुपये तथा सल्फर के लिए 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, कुछ उर्वरकों के लिए माल ढुलाई सब्सिडी भी है। इससे किसानों को पुरानी दर पर खाद मिल सकेगी।