Movie prime

Agriculture News: किसान आंदोलन के बीच पेट्रोल पंप संचालकों ने की 2 दिन की हड़ताल, नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

 
Agriculture News: किसान आंदोलन के बीच पेट्रोल पंप संचालकों ने की 2 दिन की हड़ताल, नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
Agriculture News: अपनी मांगों को लेकर पंजाब हरियाणा समेत कुछ अन्य इलाकों के किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन के बीच पेट्रोल पंप संचालक भी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. राजस्थान में एक बार फिर पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. वैट में कटौती और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई में 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेट कम करने की गारंटी दी थी, लेकिन आज तक कोई निर्णय नहीं हुआ. Also Read: KISAN KUSUM YOJNA: हरियाणा के किसानों का पी.एम. कुसुम योजना मे बढ़ी रुचि, अभी तक 67418 सौर पम्प अपनाएं किसान आंदोलन के बीच पेट्रोल पंप संचालकों ने किया हड़ताल का ऐलान, 2 दिन तक नहीं  मिलेगा पेट्रोल-डीजल - rajasthan Petrol pump operators announced strike amid  farmer movement -
Agriculture News:पड़ोसी राज्यों के मुलाबले राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल
ऐसे में पड़ोसी राज्यों के मुलाबले राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मिल रहा है. अब फैसला हुआ है कि 10 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे और 11 मार्च को सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा.
Agriculture News: राजस्थान में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि राजस्थान में बढ़े हुए वैट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है. हम लंबे वक्त से सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं दूसरी और पिछले 7 साल से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसकी वजह से राजस्थान में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं.
Agriculture News: बढ़े हुए वेट को कम करने की मांग
यही नहीं राजस्थान की बीजेपी सरकार के नेता विधानसभा चुनाव से पहले बढ़े हुए वेट को कम करने की मांग करते थे, लेकिन जब से बीजेपी राजस्थान में सत्ता में आई हैं इनके नेता वेट कम करने की बात भूल गए हैं. ऐसे में अब आम उपभोक्ताओं को अगले 2 दिन भारी परेशानी होने वाली हैं.
Agriculture News: आइए जानें कैसे तय होता है वैट
अब आप ये समझ लीजिए कि वैट कैसे तय होता है. दरअसल केंद्र सरकार पूरे देश में एक जैसा ही टैक्स लगाती है, लेकिन उस सामान की कीमत हर राज्य के अनुसार अलग-अलग होती है. पेट्रोल-डीजल की बात करें तो मान लीजिए केंद्र सरकार उस पर 10 रुपये का वैट टैक्स लगाती है तो यह 10 रुपए का वैट टैक्स केंद्र सरकार के द्वारा हर राज्य पर एक जैसा ही होगा. Also Read: Wheat Mandi Bhav 09 March 2024: गेहूं के भाव में जानें आज क्या रहा बदलाव
petrol diesel rate today 13 february 2024 tel ka daam in up lucknow  varanasi noida fuel price kisan andolan | UP Petrol Diesel Price: किसान  आंदोलन के बीच जारी हुए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें यूपी में क्या भाव मिल रहा  तेल | Hindi News, लखनऊ
Agriculture News: राजस्थान में पेट्रोल का दाम क्यों हैं ज्यादा
पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राज्य सरकारें अलग-अलग दर से वैट और सेस चार्जेस लगाती हैं. इसी के चलते राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अंतर देखने को मिलता है. वहीं राजस्थान सबसे ज्यादा वैट और सेस लगाने वाले राज्यों में शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में पेट्रोल पर करीब 31.04 फीसदी वैट लगाया जाता और 1.5 रुपये प्रति लीटर रोड डेवलपमेंट सेस भी लागू होता है. इसी तरह डीजल 19.30 प्रतिशत वैट और 1.75 रुपये प्रति लीटर सेस लगाया जाता है.