खेत में धान के बीज बोने से पहले बरतें ये सावधानियां, नहीं तो फसल को हो सकता है नुकसान
Jun 30, 2023, 10:28 IST
Aapni Agri, Farming धान की खेती से अधिक लाभ कमाने के लिए किसान भाइयों को कई तरह की सावधानियों को ध्यान में ही रखना चाहिए. तभी वह अपनी फसल से टाईम पर अच्छा उत्पादन व लाभ पा सकते हैं. इसी कड़ी में देश-विदेश के कई कृषि वैज्ञानिक भी किसानों की सहायता के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. ये ही नहीं सरकार ने भी किसानों की भलाई के लिए कई तरह की बेहतरीन योजना को लागू किया हुआ है, ताकि किसी कारणवश से किसानों को उनकी फसल से नुकसान होता है, तो वह इन स्कीम में शामिल होकर फायदे उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर किसानों ने अपने खेत में धान के बीज को लगाना शुरु कर ही दिया है. ये ही नहीं बल्कि कुछ खेतों में तो धान की नर्सरी का काम भी तेजी से किया जा रहा है. लेकिन जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों में धान के बीजों की बुवाई शुरू नहीं की है, तो वह इन्हें डालने से पहले खेत व बीज दोनों का सही तरीके से उपचार कर लें. ताकि फसल उत्पादन में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. Also Read: Lodhra: महिलाओं के लिए खास है यह औषधि, जानिए किन रोगों में है फायदेमंद