Movie prime

जानिए क्या है लाल चंदन के पेड़ की कीमत? सरकार से इसकी खेती के लिए मिलेगा अनुदान

 
जानिए क्या है लाल चंदन के पेड़ की कीमत? सरकार से इसकी खेती के लिए मिलेगा अनुदान
Aapni Agri, Farming हमारे देश के ज्यादातर ग्रामीण लोग खेती करके ही अपना जीवन निर्वाह भी करते हैं. लेकिन आज के टाईम में देखा जाए तो किसान खेती से अधिक पैसा भी नहीं कमा पा रहे हैं कुछ किसानों ने तो पारंपरिक खेती को छोड़कर अन्य तरीकों को अपनाना शुरू कर दिया गया है. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी खेती की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप करोड़पति भी बन सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक कुछ करने की कोई जरूरत नहीं होती. बस थोड़ा धैर्य रखना होगा यानि के 1 बार इस पौधे को अपने खेत में उगाने के बाद आपको कुछ वर्षो तक इंतजार करना होगा. दरअसल, जिस खेती की हम बात करने जा रहे हैं, उसका नाम लाल सोना की खेती है. जो कि आज के दौर में दुनियां भर में सबसे अधिक मुनाफे का बिजनेस साबित हो रही है. Also Read: बड़े काम का होता है गुग्गुल का पौधा, यहां से विदेशों में भी होता है इसका निर्यात तो आइए इस लेख में यह जानते हैं कि लाला सोना क्या है और कैसे इसकी खेती की जाती है और किसानों को किस तरह से इस खेती से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा.
लाल सोना क्या है?
लाल सोने की हम बात कर रहे हैं, दरअसल उसे बाजार में चंदन भी कहा जाता है. इसकी कीमत देश-विदेश के के बाजार में उच्च होती है. अगर आप अपने खेत में लाल सोने के पौधों को उगा लेते हैं, तो आप कुछ ही सालों में इसे बाजार में बैचकर करोड़ों रुपए से कमा सकते हैं. अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि अगर इसकी खेती की मांग और कीमत इतनी अधिक हो चूकी है, तो देश का हर 1 किसान भाई लाल सोने की खेती क्यों नहीं कर लेता है. तो बता दें कि इसकी खेती करना कोई सरल काम नहीं होता है, इसके लिए किसानों को काफी लंबे समय तक इंतजार करना होता है और साथ ही समय-समय पर इसकी देखभाल को लेकर कई जरूरी कार्य भी करने होते हैं.
लाल सोने की खेती
लाल सोने के एक पौधे की कीमत
अगर आप भी बाजार में इसके 1 पौधे को खरीदने के लिए कही जाते हैं, तो आपको इसका 1 ही पौधा 100 से लेकर 150 रुपए तक पड़ेगा. वहीं अगर आप अपने खेत के 1 हेक्टेयर में इसकी खेती करते हैं, तो आपको कम से कम 600 पौधों की जरूरत पड़ेगी. जो कि 12 वर्ष में अच्छे से तैयार हो जायेंगे. इन 600 पेड़ों की कीमत बाजार में टाईम के मुताबिक आपको मिलेगी. अभी के हिसाब से बताएं तो आप लाल सोने के 600 पेड़ों से कम से कम 30 करोड़ रुपए कमा सकते हैं.
चंदन के 1 पेड़ की
भारतीय बाजार में लाल चंदन के पेड़ की कीमत लाखों में होती है. मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में इसके एक ही पेड़ की कीमत 6 लाख रुपए तक है.
चंदन के पेड़ की खेती के लिए सरकार की सहायता
भारत सरकार की तरफ से भी चंदन के पेड़ की खेती करने के लिए आर्थिक तौर पर सहायता की जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सोना यानि चंदन की खेती के लिए सरकार से किसानों को 28-30 हजार रुपए तक आर्थिक तौर पर मदद की जाती है.