खेती ने बदल दी इस किसान की किस्मत, अब 7 करोड़ में खरीदेगा हेलिकॉप्टर!
Jul 7, 2023, 16:39 IST

Aapni Agri, Farming कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि खेती-किसानी में उतना फायदा नहीं होता, लेकिन ऐसी बात नहीं है. अगर वैज्ञानिक सही तरीके से खेती करें तो किसान भी करोड़ों में कमाई कर सकता है. बस इसके लिए मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा. छत्तीसगढ़ के 1 किसान कुछ ऐसा करके दिखाया है. सुनने के बाद आपको विश्वास भी नहीं नही होगा. लेकिन यह सत्य है. छत्तीसगढ़ का यह किसान खेती से वर्ष लाखों में नहीं, बल्कि किसान करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते है. इस किसान के पास महंगी से महंगी गाड़ियां भी है और अब यह हेलीकॉप्टर भी खरीदने की उम्मीद में है. जानकारी के मुताबिक, किसान का नाम राजाराम त्रिपाठी है. वे अपनी फैमिली के साथ बस्तर जिले में रहते हैं. वे इस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के लिए मिसाल बने हूए हैं. वे अपने खेत में काली मिर्च और सफेद मूसली की खेती कर रहे हैं. खास बात ये है कि अब वे 7 करोड़ रुपये में 1 हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी भी कर रहे हैं. वे हेलीकॉप्टर से अपनी फसल की देखरेख करेंगे Also Read: रोज एप्पल से हर साल मोटी कमाई कर सकते हैं किसान, जानें किन कामों में होता है इसका इस्तेमाल