यूपी में अब बंजर जमीन पर अंजीर की खेती करेंगे किसान, सरकार ऐसे करेगी मदद
Jul 8, 2023, 17:13 IST
Aapni Agri, Farming उत्तर प्रदेश में 10 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन बंजर हो चूकी है. इन जमीनों पर किसान बहुत कम खेती करते हैं. क्योंकि बहुत मेहनत करने के बाद भी ऐसी जमीनों पर फसल उगाकर किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पाते हैं. खास बात ये है कि सबसे अधिक बंजर और ऊसर जमीन बुंदेलखंड और विंध्य रेंज में है. लेकिन अब बुंदेलखंड और विंध्य रेंज के किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. अब उनकी ऊसर जमीनें भी ‘सोना’ उगलेंगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने बंजर जमीन पर बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही बड़ा मिशन शुरू कर दिया है. दरअसर, केंद्र सरकार पूरे देश में बागवानी क्षेत्र का विस्तार करने के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनाओे को लागू कर रही है. इस योजना के तहत किसानों को क्षेत्रीय जलवायु और मौसम के हिसाब से र्साथ में फ्रूट्स की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसके तहत किसानों को 50 प्रतिशत या उससे भी अधिक सब्सिडी भी दी जाती है. कई राज्यों में किसानों ने इस योजना का भरपूर लाभ भी उठाया है. अब बुंदेलखंड और विंध्य रेंज के किसानों की बारी आ चूकी है. Also Read: बड़े काम का होता है गुग्गुल का पौधा, यहां से विदेशों में भी होता है इसका निर्यात